Advertisement

फिल्म 'कृष-3' को लेकर कॉपीराइट मामले में राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर रोक

देहरादून के लेखक रूप कुमार सोनकर ने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर राकेश रोशन के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज कराई, कोर्ट ने कहा राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर फैसला 19 सितंबर को.

प्रोड्यूसर, डायरेक्टर राकेश रोशन प्रोड्यूसर, डायरेक्टर राकेश रोशन
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर 19 सितंबर तक रोक लगा दी है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

देहरादून के लेखक रूप कुमार सोनकर ने एक्टर रितिक रोशन के पिता के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि फिल्म 'कृष-3' में राकेश रोशन ने उनके उपन्यास के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया है, जिसमें एक्टर उनके बेटे रितिक ने अभि‍नय किया है. राकेश रोशन ने इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की अपील अदालत से की थी, जिसे जज यू.सी.ध्यानी ने खारिज कर दिया और पुलिस को 19 सितंबर तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया. कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह फिल्मकार की गिरफ्तारी पर फैसला 19 सितंबर को करेगा.

Advertisement

वहीं, 'कृष' सीरीज के निर्माता राकेश रोशन ने अपने बचाव में कहा कि फिल्म की स्क्र‍िप्ट उनकी मूल रचना है और इसमें कॉपीराइट का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement