Advertisement

एक साल पहले जिस यूट्यूबर की हुई मौत, उसके लुक से इंस्पायर हुए वरुण धवन

वरुण ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि उनका ये लुक स्वर्गीय यूट्यूबर और एस ऑफ स्पेस के प्रतियोगी दानिश जेहेन से प्रेरित है. बता दें कि 21 साल के दानिश की दिसंबर 2018 में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.

वरुण धवन और दानिश सोर्स इंस्टाग्राम वरुण धवन और दानिश सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

स्ट्रीट डांसर 3डी के ट्रेलर को फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के लीड सितारे वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही फिल्म के ट्रेलर में डांस के साथ ही साथ अपने लुक्स के चलते भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. वरुण धवन ने हाल ही में अपने लुक पर भी बात की है.

उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि उनका ये लुक स्वर्गीय यूट्यूबर और एस ऑफ स्पेस के प्रतियोगी दानिश जेहेन से प्रेरित है. बता दें कि 21 साल के दानिश की दिसंबर 2018 में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.

Advertisement

वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी और दानिश की तस्वीरें शेयर की और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा - हैंडसम दानिश फिल्म स्ट्रीट डांसर में सहज के लुक के लिए इंस्पिरेशन था. दानिश अब इस दुनिया में नहीं हैं और वे एक बेहतर दुनिया में हैं लेकिन उन्हें आज भी इतने लोग प्यार करते हैं तो मुझे लगा कि ये लोगों के साथ शेयर किया जाना चाहिए ताकि लोगों को पता चले कि दानिश ने हमें भी काफी प्रेरित किया है. रेमो डिसूजा सर ने हमें इस लुक का आयडिया दिया था और आलिम हकीम भाई ने मेरे इस लुक पर काम किया. लव एंड रिस्पेक्ट दानिश.

21 साल के लोकप्रिय यूट्यूबर की हुई थी आकस्मिक मौत

गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में दानिश की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. वे उस समय एक शादी से घर को लौट रहे थे. उन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 21 साल के इस सेलेब्रिटी यूट्यूबर को बचाया नहीं जा सका था. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के अलावा भी कुछ प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. वे अपने पिता के साथ फिल्म कुली नं 1 के रीमेक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी. इस फिल्म के अलावा उनके पास श्रीराम राघवन का भी एक प्रोजेक्ट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement