Advertisement

NTR की बायोपिक में नजर आएंगी विद्या बालन, ले रहीं इतनी फीस!

NTR की बायोपिक के लिए विद्या बालन को इतनी फीस दी जा रही है.

विद्या बालन विद्या बालन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

विद्या बालन NTR की बायोपिक से टॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. उन्होंने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. वो फिल्म में एनटी रामा राव की पत्नी का रोल निभाएंगी. खबरों के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.

NTR के पापा का रोल बालाकृष्ण निभा रहे हैं. वो इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं. इन्होंने ही विद्या को यह फिल्म करने के लिए मनाया है.

Advertisement

NTR ने किया था श्रीदेवी संग काम, कभी करते थे होटल में दूध सप्लाई

इसके पहले इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए तेजा को अप्रोच किया गया था, लेकिन वो इस प्रोजेक्ट से बाहर निकल गए थे. प्रोजेक्ट से बाहर निकले का कारण बालाकृष्ण के साथ उनके मतभेद बताए जा रहे हैं. अब इस फिल्म को कृष  डायरेक्ट कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के रोल के लिए राणा डग्गुबाती और श्रीदेवी के रोल के लिए रकुल प्रीत को अप्रोच किया गया है.

जूनियर NTR ने बनाए 6 पैक एब्स, बर्थडे पर शर्टलेस पोस्टर जारी

फिल्म की कहानी नंदमुरी तारका रामा राव (NTR) के जीवन के बारे में है. वह एक अभिनेता, प्रोड्यूसर, निर्देशक, एडिटर और राजनेता हैं. इतना ही नहीं वह 7 साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement