Advertisement

विक्रम भट्ट के पिता ने दी कैंसर को मात, फेसबुक पर बताई इमोशनल जर्नी

बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट के पापा को कैंसर हो गया था. उन्होंने यह बात अपने फेसबुक पोस्ट में बताई है. हालांकि वो अब ठीक हो गए हैं. विक्रम ने फेसबुक पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनके पापा अभी भी उन्हें जिंदगी जीने का तरीका सीखा रहे हैं.

विक्रम भट्ट विक्रम भट्ट
हंसा कोरंगा
  • मुंबई,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट के पापा को कैंसर हो गया था. उन्होंने यह बात अपने फेसबुक पोस्ट में बताई है. हालांकि वो अब ठीक हो गए हैं. विक्रम ने फेसबुक पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनके पापा अभी भी उन्हें जिंदगी जीने का तरीका सीखा रहे हैं.

उन्होंने लिखा- श्रीदेवी की निधन की खबर के बाद सोमवार का दिन था. लोग जानने चाहते थे कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई. मैं भी इंतजार कर रहा था, लेकिन अपने पापा के सी टी स्कैन रिपोर्ट का.

Advertisement

निया के साथ नजर आएगा 'कुंडली भाग्य' का ये एक्टर, वेब सीरीज में डेब्यू

जब रिपोर्ट आया तो उसमें लिखा था Polyp.मुझे इसका मतलब नहीं पता था. मैने रेडियोलॉजिस्ट को फोन किया. उन्होंने कहा- ये अच्छी खबर नहीं है. ये ट्यूमर है और मुझे लग रहा है कि शुरुआती दौर में है. तुम्हें डॉक्टर से मिलना चाहिए.

मेरे पापा जिम से वापस आए. उनसे छुपाने का कोई फायदा नहीं था. मैंने बॉस (महेश भट्ट) को कॉल किया. उन्होंने मुझे कुछ लोगों का नंबर दिया.

बायोपसी में पता चला कि ये कैंसर है और इसकी सर्जरी करनी होगी. मेरे पापा अस्पताल में भर्ती हुए. दूसरे दिन उनकी सर्जरी थी. हमने सर्जरी के बारे में बात ना कर के दूसरी चीजों के बारें में बात की. 4 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर ने मुझे बताया कि आपरेशन सफल रहा.

Advertisement

इस एक्ट्रेस से था विक्रम भट्ट का अफेयर, टूट गई थी पहली शादी

मेरे पापा का स्वास्थ्य अच्छा हो रहा है. डॉक्टर ने उन्हें वॉक करने की सलाह दी है.

बीती शाम को उन्होंने मुझसे कहा कि वो वॉक नहीं करना चाहते. वो थके थे और आराम करना चाहते थे.

आज सुबह मैंने उन्हें वॉक करते हुए देखा. वो मुझे सरप्राइज करने का मौका नहीं छोड़ते. मैंने उनसे कहा- आप तो वॉक करना नहीं चाहते थे. उन्होंने हंसते हुए कहा- मुझे वॉक करना चाहिए. ये जिंदगी जीने का तरीका नहीं है. मेरे आंखों से आंसू बहन लगे. आंसू मुझे बता रहे थे कि तुम्हारे पिता ने अभी भी तुम्हें सीखाना नहीं छोड़ा है. आज सुबह भी उन्होंने मुझे एक सीख दे दी.

पढ़ें, उनका पूरा फेसबुक पोस्ट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement