Advertisement

पाचंवीं फ्रेंचाइजी '1921' के साथ आ रहे हैं विक्रम भट्ट

विक्रम भट्ट अब बतौर प्रोड्यूसर अकेले फिल्म लेकर आने वाले हैं. अभी तक उन्होंने जो भी फिल्में बनाई हैं उसमें वह को-प्रोड्यूसर रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम है 1921.

नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

विक्रम भट्ट अब बतौर प्रोड्यूसर अकेले फिल्म लेकर आने वाले हैं. अभी तक उन्होंने जो भी फिल्में बनाई हैं उसमें वह को-प्रोड्यूसर रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम है 1921. यह उनकी पांचवीं फ्रेंचाइजी होगी इससे पहले वह 'राज', '1920', 'हॉन्टेड' और 'हेट स्टोरी' जैसी फ्रेंचाइजी दे चुके हैं. वह 1921 अपने बैनर लोनरेंजर प्रोडक्शंस के तहत फिल्म बनाएंगे.

विक्रम बताते हैं, 'लंबे समय तक मैं अन्य प्रोड्यूसर और डायरेक्टरों के लिए फिल्में बनाता आया हूं. 1921 हर मायने में मेरी फिल्म होगी.' वह पिछले 25 साल में 32 फिल्में बना चुके हैं. नई फ्रेंचाइजी शुरू होने के बारे में विक्रम बताते हैं, ' 1921 ज्यादा डरावनी फिल्म होगी और इसमें ज्यादा बड़ा इमोशनल फैक्टर होगा. यह फिल्म यूनिवर्सिटी टाउन आधारित होगी और यह म्यूजिक तथा स्टुडेंट्स के बारे में होगी. फिल्म के लिए जरीन खान को साइन किया जा चुका है क्योंकि 'हेट स्टोरी-3' उनकी वजह से काफी कामयाब रही है.'

Advertisement

फिल्म की शूटिंग वियना या यॉर्कशायर में होगी, इसके अलावा इटली और स्कॉटलैंड में भी कुछ लोकेशन को चुना जा सकता है. यह पूछने पर कि उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम कहां से आया तो उन्होंने इसका श्रेय महेश भट्ट को दिया. वह बताते हैं, 'चार साल पहले हम 'राज-3' पर काम कर रहे थे. महेश भट्ट ने उन्हें एक पिक्चर दी जिसमें एक मोर रेगिस्तान में उड़ता नजर आ रहा था. उन्होंने कहा कि वह इस लोन रेंजर की तरह हैं जो सबकुछ खुद करता है.' इस पर विक्रम ने अपने बैनर का लोनरेंजर प्रोडक्शंस रख दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement