Advertisement

विराट कोहली को बचपन से ही पसंद हैं ऋतिक रोशन! दोस्त ने किया खुलासा

विराट के दोस्त ने अपने सोशल मीडिया पर ये पेज अपलोड किया है. उन्होंने ये पेज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि देखिए भाई विराट मुझे क्या मिला. कुछ पुरानी अच्छी यादें.

ऋतिक रोशन और विराट कोहली ऋतिक रोशन और विराट कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन के दोस्त ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पेज शेयर किया गया है. इसमें लिखा गया है कि एक बच्चे के रूप में अपने शुरुआती दिनों के दौरान, विराट कोहली को ऋतिक बहुत पसंद थे.

बचपन में ऋतिक के फैन थे विराट

जाहिर है, ये पेज स्क्रैपबुक का एक हिस्सा है, जिसे विराट ने अपने एक दोस्त के लिए भरा था. शलाज सोंधी, विराट के दोस्त ने अपने सोशल मीडिया पर ये पेज अपलोड किया है. उन्होंने ये पेज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-,"देखिए भाई विराट मुझे क्या मिला. कुछ पुरानी अच्छी यादें😂😂"❤️#viratkohli #friendship#friends #love #cricket #ipl.

Advertisement

ये देखकर यूजर्स में से एक ने पूछा कि क्या ऋतिक का मतलब ऋतिक रोशन है, जिसका उनके दोस्त ने 'हां' में जवाब दिया. अब इससे तो ये साफ है कि कैप्टन ऋतिक रोशन के प्रशंसक रह चुके हैं.

स्टार परिवार गणोत्सव में हेमा-ईशा देओल का जलवा, देखिए शानदार डांस परफॉर्मेंस

ED ने रूमी जाफरी को भेजा समन, लॉकडाउन के बाद सुशांत-रिया संग बनाने वाले थे फिल्म

जब से ये पोस्ट किया गया है, विराट और ऋतिक दोनों के फैंस, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे शेयर कर रहे हैं. और बता रहे हैं कि वे कितने खुश हैं कि विराट और उनके फैंस के बीच एक सामान्य फैक्टर है. ये तो जग जाहिर है कि ऋतिक कितने शानदार एक्टर और डांसर हैं. इसमें कोई सरप्राइज करने वाली बात नहीं है कि उनकी सेलिब्रिटी फैन लिस्ट में दिन-प्रतिदिन इज़ाफ़ा हो रहा है. ऋतिक की फिल्मों को भी बेहद पसंद किया जाता है. ऋतिक अपने हर कैरेक्टर में पूरी तरह से रम जाते हैं.

Advertisement

वहीं विराट कोहली भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement