Advertisement

मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी में जंग!

खबर है कि एक आइटम सॉन्ग को लेकर मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी के बीच जंग चल रही है. यह गाना फिल्म 'अजहर' का है.

मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के बीच कैट फाइट कोई नई बात नहीं है. अक्सर हीरोइनों के तेवरों की वजह से टकराहट की स्थिति पैदा होती है. ताजा मामला मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी का है.

खबर है कि एक आइटम सॉन्ग को लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही है. नरगिस फाखरी फिल्म 'अजहर' में इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगी और फिल्म में 1989 की हिट फिल्म 'त्रिदेव' के सुपरहिट गाने 'ओए ओए' में भी नजर आएंगी.

Advertisement

इस गाने में नरगिस फाखरी और एक दूसरी एक्ट्रेस नजर आएगी. खबर आ रही है कि शॉर्टलिस्ट की गई हीरोइनों में मंदाना करीमी का भी नाम था. कहा जा रहा है कि फाखरी को मंदाना के नाम को लेकर आपत्ति थी.

सूत्रों की मानें तो वह किसी जाने माने चेहरे को इसका हिस्सा नहीं बनाना चाहती थी. नरगिस फिल्म में संगीता बिजलानी का किरदार निभा रही हैं. एक बात तो है हीरोइनों की कैट फाइट हमेशा एंटरटेनिंग होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement