Advertisement

क्या कूल है 3 की ईरानी एक्ट्रेस मंदाना करीमी को मिली बालाजी की 3 फिल्‍में

बिग बॉस में आई ईरानी एक्‍ट्रेस मंदाना करीमी को तो सभी जानते हैं और उनकी जल्‍द ही रिलीज होने वाली फिल्‍म क्या कूल है हम 3 का हॉट ट्रेलर भी चर्चा में है.

मंदाना करीमी मंदाना करीमी
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

ईरानी एक्ट्रेस मंदाना करीमी बालाजी की आने वाली फिल्म क्या कूल है 3 में दिखाई देने वाली है. मंदाना फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई हैं. उनकी प्रसिद्धि का एक कारण क्या कूल है हम 3 का हॉट ट्रेलर है. साथ ही उनका बिग बॉस के घर में होना उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने यह सब देखते हुए मंदाना को 3 और फिल्मों के लिए साइन करने का मन बना लिया है. एकता कपूर ने टेलीविजन की ताकत को अच्छे से समझती है. साथ ही उन्होंने सनी लियॉन को एक टेलीविजन रियलिटी शो से स्टार बनते हुए देखा है. एकता को पूरा विश्वास है की मंदाना भी सनी लियॉन जितनी बड़ी स्टार बनेंगी. अभी एकता कपूर मंदाना का बिग बॉस के घर से निकलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं.

Advertisement

क्या कूल है हम 3, 22 जनवरी 2016 को सिनेमा घरों में लगेगी. इस फिल्म में मंदाना के साथ तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिका में हैं. इस सीरीज की दो फिल्‍में साल क्‍या कूल है हम साल 2005 और क्‍या कूल है हम 2 साल 2012 में रिलीज हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement