Advertisement

'क्या कूल हैं हम' नहीं, यह ट्रेलर तो 'क्या बोल्ड हैं हम' जैसा है

फिल्म 'क्या कूल हैं हम' की तीसरी किस्त का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसने भी इसे देखा है, वह इसकी बोल्डनेस को देखकर हैरान है.

फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

'क्या कूल हैं हम 3' के ट्रेलर को देखने के बाद इंडस्ट्री को एक नया जोनर मिल गया है porn-com. एडल्ट कॉमेडी पर बेस्ड इस फिल्म के विजुअल जितने बोल्ड हैं, कंटेंट भी इस मामले में पीछे नहीं है.

फिल्म के ट्रेलर को देखते ही आपकी भौंहें ऊपर उठ जाएंगी क्योंकि आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर इस अंदाज में कभी नजर नहीं . इस फिल्म में ये दोनों पोर्न स्टार्स की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म में कई सीन तो पोर्नोग्राफी से इंस्पायर्ड नजर आ ही रहे हैं. इसके अलावा, बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के पंच भी इसमें शामिल किए गए हैं. जैसे सलमान की फिल्म 'किक' के डायलॉग को सलमान खान के फ्रेंच कट वाले लुक में ही तुषार कपूर कुछ इस अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं, 'कभी डेविल आपके नीचे, कभी आप डेविल के नीचे'. इसके अलावा पिछले दिनों आई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के नाम पर फिल्म में हीरोइन के संस्कारी पिता के किरदार का नाम 'सूर्या कर्जात्या' रखा गया है.

बता दें कि टीवी शो 'बिग बॉस 9' में नजर आने वाली मंदाना करीमी इस फिल्म में लीड किरदार में नजर आएंगी.

बहरहाल, इसके बोल्ड कंटेंट को देखते हुए फिल्म के ट्रेलर को हम यहां नहीं दिखा रहे हैं. अगर आप अपने रिस्क पर देखना चाहें तो इसके लिए यहां क्लिक करें .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement