Advertisement

पूजा भट्ट के जन्मदिन पर देखें उन पर फिल्माए गए 5 गाने

आज है एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर पूजा भट्ट का जन्मदिन. अपने जमाने में बबली एक्ट्रेस रहीं पूजा भट्ट महेश भट्ट की सबसे बड़ी बेटी हैं.

Pooja Bhatt Pooja Bhatt
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

आज है एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर पूजा भट्ट का जन्मदिन. अपने जमाने में बबली एक्ट्रेस रहीं पूजा भट्ट महेश भट्ट की सबसे बड़ी बेटी हैं.

महज 17 साल की उम्र में ही पूजा भट्ट ने एक्टिंग करियर शुरू कर दी थी. पूजा भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'डैडी' से की, जिसमें अनुपम खेर ने उनके शराबी पिता का रोल अदा किया था. पूजा भट्ट ने कई बेहतरीन फिल्में की जैसे 'दिल है की मानता नहीं', 'सड़क', 'फिर तेरी कहानी याद आई'. पूजा ने फिल्म पाप से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. बतौर डायरेक्टर उन्होंने 'हॉलिडे', 'कजरारे', 'धोखा' और 'जिस्म 2' जैसी फिल्में बनाईं. बॉलीवुड की इस जानी मानी शख्सियत के जन्मदिन पर आइए देखें उन पर फिल्माए गए कुछ सुपरहिट गाने:

Advertisement

1. फिल्म: 'दिल है की मानता नहीं' ( दिल है की मानता नहीं )

2. फिल्म: 'सड़क' ( हम तेरे बिन कहीं )

 

3. फिल्म: 'फिर तेरी कहानी याद आई' ( बादलों में छुप रहा )

4. फिल्म: जख्म ( गली में आज चांद )

5. फिल्म: दिल है की मानता नहीं ( मैनु इश्क दा लगेया )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement