Advertisement

Bigg Boss 10: बंद हो रहा है बिग बॉस 10 का घर, जंगल में रहेंगे घर के सदस्य

'बिग बॉस' के घर बंजर सा आलम, बंद होने जा रहा है 'बिग बॉस' का घर, कहां जाएंगे कंटेस्टेंट जाने यहां...

'बिग बॉस 10' 'बिग बॉस 10'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

'बिग बॉस' का घर बंद होने जा रहा है...ये खबर जीतना दर्शकों को चौंका रही है उससे कहीं ज्यादा यह जानकर 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट सदमे में हैं.

'बिग बॉस 10' के आने वाले एपिसोड्स में आप घरवालों को 'बिग बॉस' के घर के बाहर देखेंगे क्योंकि बिग बॉस अपना घर बंद करने जा रहे हैं. 'बिग बॉस' के इस फैसले की पूरी सच्चाई यह है कि 'बिग बॉस' चाहते हैं कि घर के सभी सदस्य घर नहीं बल्कि जंगल जैसे माहौल में सादे ढंग से रहें और वहां आने वाली चुनौतियों का सामना करें. यहां तक कि घर के सभी सदस्यों का सामान भी जब्त कर लिया गया है ताकि वह पूरी तरह से जंगल वाले लाइफस्टाइल को अपना सके.

Advertisement

घरवालों के इस जंगली लाइफस्टाइल को 'बिग बॉस' के ट्विटर पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है.

 

'बिग बॉस' के आलीशान घर से बंजर हुए घर के माहौल में क्या सिलेब्रिटी और कॉमनर्स खुद को सहज कर पाएंगे? अब यह देखना मजेदार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement