Advertisement

Bigg Boss 10: शादीशुदा हैं मोनालिसा?

बिग बॉस 10 शो में इन दिनों अपने को कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को किस करने को लेकर सुर्ख‍ियों में आई मोनालिसा के बारे में सामने आया बड़ा खुलासा.

 मनु पंजाबी और मोनालिसा मनु पंजाबी और मोनालिसा
पूजा बजाज
  • ,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बिग बॉस 10 शो में रोमांस ने दस्तक दे दी है. घर के सदस्य मनु पंजाबी और मोनालिसा में करीबि‍यां बढ़ती नजर आ रही हैं. पहले यह जोड़ी सिर्फ आपस में गहरी बातचीत करते और हाथ पकड़ते ही नजर आई लेकिन अब बात किस तक पहुंच चुकी है.

चाहे खूफिया टास्क के तहत ही सही मोनालिसा और मनु पंजाबी की नजदियां इन दिनों चर्चा में है. लेकिन अब इस कपल के लाइमलाइट में आते ही मोनालिसा के बारे में एक चर्चा खूब गर्माई हुई है. ये चर्चा है मोनालिसा की शादी को लेकर. दरअसल मोनालिसा के शादीशुदा होने की खबरें आ रही हैं. मोनालिसा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मोनालिसा मधन नाम के शख्स के साथ नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनालिसा मधन के साथ शादी रचा चुकी हैं लेकिन दोनों तलाक ले चुके हैं. हालांकि मोनालिसा ने शो पर इस बात का कभी जिक्र नहीं किया कि वह शादीशुदा हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी और मनु पंजाबी भी प्रिया जैन नाम की लड़की के साथ सगाई कर चुके हैं और इस बात का खुलासा वह खुद शो पर कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement