Advertisement

अरहान खान की बेवफाई पर सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन, क्या रश्मि देसाई से हुई कोई बात?

सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस में रश्मि देसाई संग खूब लड़ाई हुई थी. शो की शुरुआत में दोनों दोस्त थे. फिर उनकी लड़ाईयां होने लगीं. एक समय ऐसा भी आया जब उनकी नफरतें खुलकर दिखने लगी.

रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई को अरहान खान की बेवफाई से तगड़ा झटका लगा था. रियलिटी शो में अरहान खान की शादी और बच्चे का खुलासा हुआ था. जिससे एक झटके में रश्मि देसाई की जिंदगी ने यू-टर्न ले लिया था. शो में रश्मि के साथ कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ शुक्ला कभी एक्ट्रेस के अच्छे दोस्त रहे हैं. दोनों साथ में काम कर चुके हैं.

Advertisement

अरहान के धोखे पर क्या सोचते हैं सिद्धार्थ?

ऐसे में ये सभी जानना चाहेंगे कि रश्मि की लाइफ की इस बड़ी ट्रैजिडी पर सिद्धार्थ शुक्ला क्या सोचते हैं. एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ से पूछा गया कि आपको ये देख कैसा लगा कि सलमान खान ने अरहान खान के बारे में खुलासा कर रश्मि को सेफ किया. इसे वे इमोशनल कैसे कनेक्ट करते हैं? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- मुझे बुरा लगा कि रश्मि ने किसी पर इतना भरोसा किया और उस शख्स ने उन्हें चीट किया.

तारक मेहता: हिंदी को मुंबई की आम भाषा बताने पर बवाल, मेकर्स को मांगनी पड़ी माफी

सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- ''मुझे लगता है कि किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास और भरोसा सबसे अहम है. लेकिन मैंने रश्मि से इस बारे में कोई बात नहीं की है. क्योंकि मैं उस स्पेस में नहीं जाना चाहता.''

Advertisement

क्या पैसों के लिए आकांक्षा पुरी पर डिपेंडेंट रहते थे पारस छाबड़ा? एक्टर ने दिया जवाब

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस में रश्मि देसाई संग खूब लड़ाई हुई थी. शो की शुरुआत में दोनों दोस्त थे. फिर उनकी लड़ाईयां होने लगीं. एक समय ऐसा भी आया जब उनकी नफरतें खुलकर दिखने लगी. हालांकि शो के आखिर में सिद्धार्थ और रश्मि के रिश्ते बेहतर होने लगे. दोनों की आपस में बातें होने लगी थीं. सिद्धार्थ-रश्मि की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement