Advertisement

कलंक की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल वरुण धवन, शेयर की Photo

फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए वरुण धवन. एक्टर ने इंस्टा पर शेयर की फोटो.

वरुण धवन वरुण धवन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

वरुण धवन इन दिनों पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक की शूटिंग में बिजी हैं. इस दौरान वे सेट पर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्होंने पीठ और कंधे में आई चोट की फोटो इंस्टा पर शेयर की है.

फैंस के साथ ये दर्दनाक तस्वीर साझा करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा- #KALANK- battlescars. शुरू तूने किया ख़त्म में करूँगा। #therealdeal.

Advertisement

फोटो में वरुण के कंधे पर चोट लगी नजर आ रही है. वहीं उनकी पीठ पर युद्ध के निशान हैं. एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वरुण को ये चोट आई है. जिसके बाद शूटिंग को थोड़े समय के लिए रोकना पड़ा.

सेट पर मौजूद सूत्र के अनुसार, ''ये बहुत तगड़ा एक्शन सीन था. जिसमें वरुण को दरवाजा उठाकर को-एक्टर के ऊपर फेंकना था. शूट करते वक्त लिफ्ट की टाइमिंग गलत हो गई और वरुण के कंधे में चोट लग गई. इसके बाद वरुण को मेडिकल हेल्प दी गई.'' हालांकि चोट के बावजूट वरुण शूटिंग से ब्रेक नहीं लेंगे. कुछ देर बाद वरुण सेट पर स्पेशल डांस नंबर करने लौटे.

बता दें कि फिल्म कलंक में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के अलावा संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाले हैं. संजय और माधुरी लंबे वक्त बाद साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार निभाएंगी. इसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. कलंक को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement