Advertisement

जब गजनी के लिए आयुष्मान ने किया आमिर का इंटरव्यू, मिली थी ये खास सीख

आयुष्मान ने कहा कि एक दौर में एमटीवी प्रेजेंटर था और मुझे याद है कि मैं आमिर को फिल्म गजनी के लिए इंटरव्यू कर रहा था. मैंने उन्हें एक सवाल पूछा था कि - आखिर आपकी ये फिल्म ओरिजिनल फिल्म से अलग कैसे है? तो उन्होंने कहा था कि मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी ही नहीं है.

आमिर खान और आयुष्मान खुराना आमिर खान और आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों में रीमेक फिल्में बनाने का चलन काफी बढ़ा है. आयुष्मान खुराना की कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल सावधान भी तमिल फिल्म का रीमेक थी. हालांकि आयुष्मान ने बताया था कि उन्होंने तमिल फिल्म देखी ही नहीं है.

आयुष्मान ने कहा कि मैंने ओरिजिनल फिल्म नहीं देखी थी और मैंने अब तक उस फिल्म को नहीं देखा है. मुझे लगता है कि किसी भी फिल्म के लिए अब ये मेरा मेथड बन चुका है. अगर कोई मुझे किसी फिल्म का रीमेक ऑफर करता है तो मैं ओरिजिनल फिल्म देखता ही नहीं हूं और मैं सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ता हूं. कभी-कभी ओरिजिनल के हिसाब से चीजें करने के चलते ह्यूमर, इमोशन्स कहीं खो जाते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, इसके अलावा जब भी मैं ओरिजिनल फिल्म देख रहा होता हूं तो मैं उस फिल्म के किरदार से काफी प्रभावित हो जाता हूं जिसके चलते मेरे लिए अपना खुद का किरदार स्क्रीन पर लेकर आना मुश्किल हो जाता है. तो इसलिए मैं सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ता हूं और उसके हिसाब से रिएक्ट करता हूं और मैंने ये चीज आमिर खान से सीखी है.'

आयुष्मान ने आगे कहा कि दरअसल मैं एक दौर में एमटीवी प्रेजेंटर था और मुझे याद है कि मैं आमिर खान को फिल्म गजनी के लिए इंटरव्यू कर रहा था. मैंने उन्हें एक सवाल पूछा था कि - आखिर आपकी ये फिल्म ओरिजिनल फिल्म से अलग कैसे है? तो उन्होंने कहा था कि मैंने ओरिजिनल फिल्म नहीं देखी है. मैं उनकी बात सुनकर हैरान रह गया था. उन्होंने कहा था कि वे स्क्रिप्ट पढ़ चुके हैं और उन्हें ये कहानी काफी पसंद आई थी. तो मैंने उनकी बात को उस दौरान गांठ बांध ली थी और मेरे लिए ये एक खास सीख थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement