Advertisement

टूट गई राकेश रोशन और ऋषि कपूर की बरसों पुरानी दोस्ती

बॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकारों में से एक ऋषि कपूर ने हाल में अपनी की बायोग्राफी लॉन्च की है. उसमें ऋषि ने अपनी जिंदगी के कई बड़े राज खोले हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि एक टाइम उनकी और राकेश रोशन की दोस्ती के बीच दरार आ गई थी.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

बॉलीवुड के उम्दा एक्टर्स में से एक ऋषि कपूर ने हाल में अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम-खुल्ला' में अपनी जिंदगी के कई बड़े राज खोले. इसी में उन्होंने बताया कि एक समय उनकी और राकेश रोशन की दोस्ती में दरार पड़ गई थी और इसकी वजह से राकेश रोशन.

..तो एेसे शुरू हुई ऋषि कपूर की दूसरी पारी

बायोग्राफी में बताया गया है कि राकेश रोशन, ऋषि कपूर से फिल्म कोई मिल गया में ऋतिक के पिता का रोल करवाना चाहते थे. लेकिन ऋषि को लगा कि ये उनके करियर के लिए अच्छा नहीं होगा. इस बात पर राकेश उनसे गुस्सा हो गए और उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई.

Advertisement

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में किया राज कपूर और नरगि‍स के संबंधों का खुलासा

उन्होंने ऋषि कपूर को कहा कि इस उम्र में उनका क्या करियर बचा है? जो भी छोटे मोटे रोल मिल रहे हैं वो उन्हें कर लेने चाहिए.

अमिताभ से थी टक्कर तो ऋषि कपूर ने 30 हजार देकर खरीदा था अवॉर्ड

साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'आपके दीवाने' से ऋषि कपूर और राकेश रोशन की दोस्ती की शुरुआत हुई थी. काफी पहले हुई उस बात का असर इन दोनों एक्टर्स की लाइफ में आज भी दिखता है. जब भी ये आमने -सामने होते हैं तो एक-दूसरे से आंख चुराते नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement