Advertisement

जब 8 घंटे तक फंसे रहे आमिर खान

इन दिनों लुधियाना में अपनी  फिल्म 'दंगल' की शूटिंग कर रहे एक्टर आमिर खान अपने फैंस के बीच फंस गए.

फैन्स के बीच फंसे अामिर खान फैन्स के बीच फंसे अामिर खान
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अभिनेता आमिर खान एक बार फिर से फंस गए. इस बार कोई विवादित बयान की वजह से नहीं, बल्कि अपने फैंस की मौजूदगी के कारण.

दरअसल आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग एक घर के अंदर कर रहे थे और उनके फैंस का जमावड़ा उस घर के आसपास पूरी तरह से हो गया था. इसी वजह से शूटिंग के दौरान लगभग 8 घंटे तक आमिर खान उसी लोकेशन पर फंस गए थे.

Advertisement

यही नहीं सुरक्षा होने के बावजूद आमिर खान को अपनी वैनिटी और शूटिंग लोकेशन के बीच आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. फिर आमिर ने तय किया की वो पूरी शूटिंग के दौरान उसी घर के ही अंदर रहेंगे जहां सीन फिल्माया जा रहा था.

जब आमिर शूटिंग खत्म करके बाहर निकले तब तक पूरी सड़क फैंस से भर चुकी थी और उस लोकेशन से निकलने के लिए आमिर को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

आमिर इन दिनों पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दंगल' कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement