Advertisement

करीना चाहती थीं सोनम कपूर बने उनकी भाभी...

करीना कपूर और करिश्मा चाहती थीं सोनम कपूर बनें उनकी भाभी लेकिन इस वजह ये नहीं हो पाया.

करीना कपूर और सोनम कपूर करीना कपूर और सोनम कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

वीरे दी वेडिंग में अपनी गर्ल गैंग के साथ करीना कपूर और सोनम की ऑनस्क्रीन फ्रेंडशि‍प शानदार नजर आ रही है. क्या आप जानते हैं सोनम और करीना की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी जबरदस्त है, इतनी जबरदस्त की करीना सोनम कपूर को अपनी भाभी तक बनाना चाहती थीं.

20 साल पहले चाचा संजय की शादी में सोनम ने यूं किया था डांस

Advertisement

8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही सोनम कपूर की शादी की तैयारि‍यां जोरो शोरों से चल रही हैं. सोनम पिछले दो साल से दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही थीं. आनंद से पहले सोनम कपूर का नाम उनकी डेब्यू फिल्म सांवरिया के एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी लिंक अप गॉसिप में छाया रहा. दोनों के बीच काफी अच्छे रि‍श्ते होने की खबरें आती रहीं. यहां तक कि साल 2007 में दोनों का रोमांस भी सुर्खि‍यां में रहा. हालांकि सांवरिया फिल्म के फ्लॉप होने के बाद ये अफवाहें भी गुल हो गईं.

इसके बाद दोनों एक्टर्स की रोमांस की खबरों की जगह तकरार के अपडेट्स छाए रहे. कई इंटरव्यू में सोनम की रणबीर संग कड़वाहट साफतौर से देखने सुनने को मिली. यंहा तक कि एक इंटरव्यू में सोनम ने रणबीर 'मम्माज बॉय' तक कहा था.

Advertisement

सोनम की शादी के लिए शॉपिंग करने मनीष के स्टोर पहुंची कपूर सिस्टर्स

हालांकि‍ करीना और करिश्मा अपने कजिन भाई रणबीर कपूर को सोनम के साथ एक शादीशुदा कपल के रूप में देखना चाहती थीं. करीना और करिश्मा ने दोनों में सुलह करवाने की भी खूब कोशि‍श भी की. साल 2016 में सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि करिश्मा ने उनकी रणबीर संग शादी करवाने की खूब कोशि‍श की थी.

इसके अलावा करीना ने भी ये माना कि वह चाहती थीं कि सोनम कपूर को वह अपनी भाभी के रूप में देखें. चाहे कपूर सिस्टर्स का ये सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन अभी भी उनकी सोनम संग अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

खैर पर्सनल लाइफ के बारे में ये नहीं कहा जा सकता कि अब सोनम और रणबीर में सबकुछ ठी‍क है लेकिन इतना जरूर है कि दोनों एक बार फिर साथ में फिल्म में नजर आने वाले हैं. रणबीर कपूर और सोनम बहुचर्चित फिल्म संजू में साथ में नजर आएंगे. इस फिल्म में सोनम कपूर एक्ट्रेस टीना मूनीम के किरदार में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement