Advertisement

ह‍िरानी की मां के पैरों में ग‍िर पड़े थे ऋषि कपूर, कहा-रणबीर संग भी करें फिल्म

ऋष‍ि कपूर इन द‍िनों अपने बेटे की फिल्म संजू की सक्सेस से बेहद खुश हैं. इस सफलता का श्रेय ऋष‍ि कपूर अपने बेटे की अदाकारी राजू ह‍िरानी के डायरेक्शन को देते हैं. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि  ऋष‍ि कपूर डायरेक्टर राजू ह‍िरानी के बहुत पहले से मुरीद हैं.

राजू ह‍िरानी-ऋष‍ि कपूर राजू ह‍िरानी-ऋष‍ि कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

ऋष‍ि कपूर इन द‍िनों अपने बेटे की फिल्म 'संजू' की सक्सेस से बेहद खुश हैं. इस सफलता का श्रेय ऋष‍ि कपूर, बेटे रणबीर कपूर की अदाकारी, राजू ह‍िरानी के डायरेक्शन को देते हैं. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि  ऋष‍ि कपूर राजू ह‍िरानी के बहुत पहले से मुरीद हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने इस बारे में खुलासा किया. रणबीर ने कहा, "पापा का र‍िएक्शन कब कैसा होगा ये बताना हमेशा मुश्क‍िल होता है. जब उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई' देखी थी तब वो इतने खुश हुए थे कि राजू सर की मां के पैरों पर ग‍िर पड़े और कहा, आपका बेटा जीन‍ियस है. मैं चाहता हूं क‍ि वो कभी मेरे बेटे रणबीर के साथ काम करें.'

Advertisement

 ऋष‍ि कपूर का ये व्यवहार देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए थे. लेकिन  ऋष‍ि का ये सपना 'संजू' के साथ पूरा हो गया है. संजू ने बाहुबली से लेकर सलमान की रेस तक कमाई के सारे र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िए हैं.

मुल्क का हाल: आतंकवाद-बीफ-पाकिस्तान, मुस्लिमों को लेकर क्या सोचते हैं बहुसंख्यक?

मुल्क की वजह से चर्चा में हैं ऋषि

बता दें फिल्मकार अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'मुल्क' अगले महीने 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा है जो मोटे तौर पर भारत में मुसलमानों के साथ मजहब के आधार पर होने वाले भेदभाव की कहानी पर आधारित है. इस वक्त मॉब लिंचिंग और देश में धार्मिक पहचान के आधार पर हो रहे भेदभाव की घटनाएं बहस के केंद्र में हैं. फिल्म की कहानी चर्चाओं में है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement