Advertisement

जब सलमान खान ने सरेआम रणबीर कपूर को थप्पड़ मारा

सलमान खान और रणबीर कपूर की कोल्ड वॉर के पीछे कटरीना कैफ के अलावा इस वजह को जानकर भी चौंक जाएंगे आप...

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

सलमान खान और रणबीर कपूर की कोल्ड वॉर के बारे में शायद ही कोई हो जो बेखबर हो. दोनों स्टार्स लंबे अरसे से एक दूसरे को नजरअंदाज करते आए हैं. हम सब जानते हैं दोनों स्टार्स के बीच मनमुटाव की वजह एक ही लड़की के साथ रिलेशनशिप में रहना ही समझा गया. जबसे कटरीना सलमान को छोड़ रणबीर कपूर को डेट करने लगी तबसे रणबीर और सलमान का एक दूसरे के प्रति अलगाव बढ़ने लगा. लेकिन इस स्टोरी में एक ट्विस्ट है.

Advertisement

सलमान और रणबीर में कोल्ड वॉर कटरीना संग अफेयर को लेकर नहीं शुरू हुआ था बल्कि इन दोनों स्टार्स की जिंदगी में कटरीना की एंट्री से पहले ही मनमुटाव आ चुका था. और इसकी वजह थी सलमान का रणबीर को थप्पड़ जड़ना.... जी हां आपने सही पढ़ा. दरअसल यह वाक्या तब का है जब रणबीर ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं की थी. उस दौरान रणबीर और सलमान की एक जाने माने पब में पार्टी के दौरान मुलाकात हुई, दोनों में बातचीत भी हुई लेकिन बात बात में ही दोनों में बहस शुरू हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि सलमान गुस्से में अपना आपा खो बैठे और उन्होंने रणबीर के मुंह पर सबके सामने तमाचा जड़ दिया. रणबीर सलमान के इस व्यहार से बौखला उठे और उसी वक्त पार्टी छोड़कर चले गए.

Advertisement

हालांकि खबरों के मुताबिक, इस घटना के बाद सलमान के पिता सलीम खान ने रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर से माफी भी मांगी.

इस तरह दोनों स्टार्स की यह कोल्ड वॉर और भी बढ़ गई जब दोनों की लव लाइफ में कटरीना की एंट्री हुई. इन्हीं दो बड़ी वजहों के कारणरणबीर कपूर और सलमान अकसर इवेंट्स पर एक दूसरे को जबरदस्त इग्नोर करते नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement