Advertisement

ब्रेकअप पर कटरीना ने साधी है चुप्पी लेकिन सलमान संग अपने रिश्ते को लेकर बोलीं

इन दि‍नों जहां कटरीना अपनी आने वाली फिल्म फितूर के प्रमोशन में व्यस्त है वहीं सलमान खान भी अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग में मशरूफ हैं. हाल ही में कटरीना ने सलमान संग अपने रिश्ते के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं.

कटरीना-सलमान कटरीना-सलमान
पूजा बजाज
  • ,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

कटरीना और रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बाद आए दिन मीडिया में इस कपल के अलग होने की वजहों पर खबरें आ रही हैं. लेकिन अब एक नई चर्चा यह है कि कैट के रणबीर से अलग होने के बाद सलमान खान संग उनकी नजदिकियां बड़ने लगी हैं.

हालांकि कटरीना ने रणबीर संग ब्रेकअप के सावलों पर चुप्पी साध रखी है लेकिन सलमान संग अपने रिश्ते को लेकर कटरीना खुलकर बात करती नजर आ रही हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने सलमान के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, दो लोगों के बीच एक रिश्ते और दोस्ती को बयां नहीं किया जा सकता. यह सिर्फ उन दोनों लोगों के लिए जानना महत्वपूर्ण है कि उनका एक दूसरे के बीच क्या समीकरण.' कटरीना ने कहा, अगर मैं सलमान के बारे में बात करूं तो, मैं मानती हूं कि हमारे बीच एक दूसरे के प्रति बहुत ज्यादा इज्जत है. यह आपने देखा भी होगा. और मेरे लिए किसी भी रिश्ते में इज्जत फैक्टर सबसे ज्यादा मायने रखता है. और जहां सम्मान की बात होती हैं वह कुछ और कहने की जरूरत नहीं.'

Advertisement

हाल ही में बिग बॉस 9 शो पर सलमान और कटरीना की कैमिस्ट्री ने दोनों स्टार्स के फैन्स को चौंका दिया था. इस शो के दौरान सलमान ने कबूला भी था कि वह अभी कटरीना के लिए पागल हैं. यही नहीं जब कटरीना कॉमेडी नाइट्स लाइव की शूटिंग कर रही थीं तभी सलमान ने सेट पर सरप्राइज विजिट की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement