Advertisement

हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड से पूछा, 'क्या कूल हैं हम-3' को किसने रिलीज होने दिया

फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' जैसी एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म रिलीज करने पर हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को जमकर लगाई फटकार. इस फिल्म के खि‍लाफ 15 साल की लड़की की हाई कोर्ट में की गई अपील की अगली सुनवाई गुरुवार को.

फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:36 AM IST

फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' अपने एडल्ट कंटेट को लेकर खूब चर्चा में है. हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर एक नया मामला सामने आया है. दरअसल इस फिल्म कंटेंट को लेकर बुधवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को जमकर फटकारा है. कोर्ट ने कहा कि जब सेंसर बोर्ड के मेंबर खुद ऐसी फि‍ल्में परिवार के साथ नहीं देख सकते, तो इसे लोगों के लिए रिलीज क्यों किया?

Advertisement

दरअसल इस एडल्ट फिल्म के खिलाफ लुधियाना की एक 15 साल की लड़की ने हाई कोर्ट में अपील की थी. गुरुवार को इस मामले में फिर सुनवाई होगी. 22 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में कोर्ट ने कहा, 10वीं क्लास में पढ़ने वाली लुधियाना की जाह्नवी बहल ने बताया कि उसकी उम्र अभी काफी कम है, इसलिए उसने एक एनजीओ की मदद से ये पिटिशन डाली है.

इस पिटिशन के चलते बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फटकार लगाते हुए कहा कि जब आप खुद इस फिल्म को परिवार के साथ नहीं देख सकते तो लोगों के लिए कैसे रिलीज कर दिया?. कोर्ट ने सेंसर से यह भी पूछा है कि कौन लोग हैं, जिन्होंने इस फिल्म को जारी करने की मंजूरी दी. कोर्ट के इन सवालों का जवाब देते हुए सेंसर बोर्ड ने बुधवार को कोर्ट में कहा कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने 107 सीन कट कर दिए थे. उसके बाद हमने 32 सीन और कट करवाए. इसके बाद ही इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया.

Advertisement

इस फिल्म में तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी ने लीड रोल अदा किया है. यह फिल्म 'क्या कूल हैं हम' सीरीज फिल्मों की तीसरी फिल्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement