Advertisement

जावेद अख्तर बोले- हर लाइन में गलती, सांसद कविता पर रहम करें

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की लंबी बहस में भले ही कई लोगों का मनोरंजन हुआ हो, लेकिन गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर का मानना है कि यह सत्र कविता का अपमान था.

जावेद अख्तर जावेद अख्तर
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की लंबी बहस में भले ही कई लोगों का मनोरंजन हुआ हो, लेकिन गीतकार और पटकथा लेखक जावेद का मानना है कि यह सत्र कविता का अपमान था.

मक्का मस्जिद केसः NIA पर जावेद अख्तर की तल्ख टिप्पणी, नाराज BJP ने साधा निशाना

अपने ट्विटर अकाउंट पर जावेद ने मंगलवार को लिखा, "मैं हाथ जोड़ते हुए और बेहद विनम्रता के साथ लोकसभा में सभी राजनीति पार्टियों के सभी सांसदों से निवेदन करता हूं कि वे सभी कम से कम कविता पर रहम करें. बिना किसी अपवाद के, इस 12 घंटे के सत्र के दौरान पढ़ा गया हर शेर में गलत शब्द कहे गए, उच्चारण गलत था."

Advertisement

गंभीर के बाद कश्मीर मुद्दे पर अब जावेद अख्तर ने अफरीदी को लताड़ा

लोकसभा में 12 घंटे तक चली बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने कविताओं की कुछ पंक्तियों का इस्तेमाल किया. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नारे 'अच्छे दिन' का मजाक बनाने के लिए भी एक कविता पढ़ी थी.

मोदी सरकार के खिलाफ 20 जुलाई को लोकसभा में चली अविश्वास प्रस्ताव की बहस में सरकार और विपक्षी दलों को एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए देखा गया था. बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जोरदार हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement