Advertisement

जब रोबोट सोफिया को Kiss करने जा रहे थे विल स्मिथ, आगे हुआ ये..

रोबोट सोफिया एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ सोफिया के साथ डेट पर गए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

रोबोट सोफिया और विल स्मिथ रोबोट सोफिया और विल स्मिथ
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

सऊदी अरब की नागरिकता पाने वाली दुनिया की पहली रोबोट सोफिया एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ सोफिया के साथ डेट पर गए. जिसका वीडियो एक्टर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वहीं सोफिया ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.

बातचीत के दौरान सोफिया ने विल स्मिथ की बातों का जवाब देते हुए कई तरीके के एक्सप्रेशन दिए. बता दें, सोफिया 62 तरीके के फेशियल एक्सप्रेशन दे सकती है. इस दौरान विल ने सोफिया को किस करने की भी कोशिश की. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार है.

Advertisement

रोबोट से पूछा गया- फेवरेट फिल्म स्टार कौन? इनका लिया नाम

सोफिया ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम अच्छे दोस्त हो सकते हैं. साथ में ज्यादा समय बिताकर हम एक-दूसरे को और जान सकते हैं. अब आप मेरी फ्रेंड लिस्ट में हैं.'' इस दौरान विल स्मिथ ने सोफिया से कई तरह के सवाल किए. जैसे कि उन्हें किस तरह का म्यूजिक पसंद है?

हाल ही में रोबोट सोफिया कॉस्मोपॉलिटन की कवर गर्ल बनी. मैगजीन के मार्च अंक के लिए सोफिया ने शूट को अंजाम दिया गया है. बता दें, हैनसन रोबोटिक्स के सीइओ डॉ डेविड हैनसन ने रोबोट सोफिया को बनाया है. सोफिया को हॉलीवुड एक्ट्रेस आड्री हेपबर्न की तरह दिखने वाला बनाया गया है.

रोबोट सोफि‍या बनी COSMO की नई कवर गर्ल, PHOTOS

कई सम्मेलनों में लगातार स्पीकर के तौर पर हिस्सा लेने वाली रोबोट सोफिया के वीडियो खूब वायरल हो चुके हैं. सोफिया जि‍न्हें बने हुए महज 2 साल ही हुए हैं उनका सपना है कि वह इंसानों की जिंदगी को और बेह‍तर बनाने में मददगार साबित हों. वैसे सोफिया जैसा रोबोट बनाने को लेकर काफी आलोचना भी हो चुकी है.

Advertisement

14 साल की गौरी से हुआ था शाहरुख को प्यार, फिल्मी है ये LOVE STORY

एक इंटरव्यू में जब सोफिया से उनके फेवरेट बॉलीवुड स्टार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान का नाम लिया. सोफिया के इस खुलासे के बाद शाहरुख ने भी अपनी खुशी जाहिर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement