Advertisement

रति अग्निहोत्री पर लगा 49 लाख की बिजली चोरी का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल वीरवानी के खिलाफ यहां 48.96 लाख रुपये की बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है.

रति अग्निहोत्री रति अग्निहोत्री
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल वीरवानी पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. दोनों पर शुक्रवार को बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया.

जब 'रईस' अपने इस जबरा फैन से मिलने पहुंचे 

पुलिस के मुताबिक, रति और उनके पति ने कथित रूप से वर्ली इलाके में नेहरू प्लेनेटेरियम के पास स्टर्लिंग सी फेस अपार्टमेंट के अपने घर में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ की थी. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर में लगे बिजली के मीटर में हेरफेर कर 48 लाख 96 हजार रुपये की बिजली चोरी की है.

Advertisement

अवॉर्ड न मिलने से दुखी हर्षवर्धन ने फिल्मफेयर को ये क्या कह डाला

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने मीटर में छेड़छाड़ कर 4 अप्रैल 2013 से एक लाख 77 हजार 647 यूनिट बिजली के लिए बिल नहीं चुकाया था. रति अपने पति और बच्चे के साथ फिलहाल मुंबई से बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement