Advertisement

इस Bigg Boss कंटेस्टेंट ने लगाया युवराज पर आरोप, बच्चा पैदा करने को कहा

युवराज सिंह पर उनकी भाभी और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट आकांक्षा शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वे पहले उनके परिवार पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा चुकी हैं.

युवराज सिंह, अकांक्षा शर्मा युवराज सिंह, अकांक्षा शर्मा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

युवराज सिंह के परिवार का अपनी बहू आकांक्षा शर्मा से चल रहा विवाद फिर चर्चा में है. अकांक्षा युवराज के परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने फिर से कई गंभीर आरोप लगाए हैं.यह मामला कोर्ट में चल रहा है.

युवराज सिंह की भाभी और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट आकांक्षा शर्मा ने  हाल ही में Spotboy को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि 'युवराज मुझे पर इस बात के लिए दबाव बनाते थे कि मेरा और जोरावर का एक बच्चा हो, मैंने उन्हें कई बार कहा कि मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं.

Advertisement

क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस, मां शबनम भी नामजद

आकांक्षा ने आगे कहा, 'मेरी सास शबनम सिंह यही चाहती थीं कि मेरा खुद का बच्चा हो. इसके लिए वो किसी बाबा के पास भी गई थीं, जिन्होंने उन्हें कुछ संतरे मुझे देने के लिए गए और कहा कि इन्हें अपने पास रखने से प्रेग्नेंसी में मदद मिलेगी.' आकांक्षा ने कहा कि उनके घर के माहौल में घुटन होती थी.  मुझसे कहा जाता था कि शादी के बाद बच्चा जरूर होना चाहिए. मुझे ये भी अधिकार नहीं है कि मैं अपना ये फैसला भी ले सकूं. बच्चे की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है. अगर मेरे और जोरावर के बीच सबकुछ ठीक होता तो मैं बच्चे के बारे में सोच सकती थी. घर के माहौल को देखने के बाद मैंने ये फैसला किया कि मुझे बच्चे को जन्म नहीं देना है.

Advertisement

कास्टिंग काउच पर विद्या बालन बोलीं- ऐसे लोगों से मैंने बना ली दूरी

बता दें कि इस मामले में 21 नवंबर को सुनवाई होनी है. आकांक्षा हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं. उनकी शादी युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह से तब हुई थी, जब वे सिर्फ 23 साल की थीं. शादी के कुछ समय बाद दोनों के संबंधों में खटास आ गई.

आकांक्षा का कहना है उन्हें इस शादी से मुक्त होना है. वे तीन साल से केस लड़ रही हैं. बकौल आकांक्षा 'मुझे पता है कि मैं एक ऐसे परिवार के खिलाफ खड़ी हूं जिसका समाज में काफी नाम है लेकिन मैं पीछे नहीं हटने वाली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement