एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. वो एकता कपूर के शो नागिन 5 में नजर आने वाली हैं. शो में वो लीड रोल में हैं. शो से जुड़ा प्रोमो सामने आ चुका है. कृष्णा शो में सुरभि चंदना की बेटी का किरदार निभाएंगी. आइए एक नजर डालते हैं कृष्णा की करियर जर्नी पर...
कृष्णा ने चैनल वी के शो झल्ली अंजलि से 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में वो शीना के किरदार में थीं. इसके बाद वो 2015 में दो शोज ये है आशिकी और ट्विस्ट वाला लव में नजर आईं.
ट्विस्ट वाला लव में कृष्णा अर्शिया के किरदार में थीं. हालांकि, इन शोज से उन्हें पहचान नहीं मिली. कृष्णा ने फैंस के दिलों में जगह एकता कपूर के फेमस शो ये है मोहब्बत से बनाईं.
इस शो में वो दिव्यांका त्रिपाठी की बहू के किरदार में थी. शो में उनकी शादी दिव्यांका के बेटे आदित्य से होती है. सीरियल में उनका अच्छा रोल था और उन्हें काफी पसंद किया गया था.
बता दें कि कृष्णा मुखर्जी को मौनी रॉय की हमशक्ल कहा जाता था. हालांकि एक्ट्रेस को ये पसंद नहीं आया था. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा था- 'मौनी टैलेंटेड और ब्यूटीफुल हैं, तो कभी कभी तुलना अच्छी लगती है. लेकिन जब लोग मुझे उनका हमशक्ल बुलाते हैं तो बुरा लगता है.'
'मैं ये कहलवाना नहीं चाहती. मैं ओके हूं कि लोग कहें कि हम एक जैसे दिखते हैं, लेकिन तब नहीं जब मुझे उनका हमशक्ल कहा जाए. मैं अपनी पहचान बनाना चाहती हूं. मुझे इस तरह की अटेंशन नहीं चाहिए.'
नागिन में कृष्णा के अपोजिट हर्ष राजपूत हैं. शो में दोनों की लव स्टोरी का एंगल दिखाया जाएगा. इस सीरियल में कृष्णा का डिफरेंट लुक भी दिखेगा.
फोटोज- कृष्णा इंस्टाग्राम