Advertisement

टीवी

याद है 'टीवी की लाली' 3 साल से शोबिज से दूर, हुई ये रेयर बीमारी, क्या छोड़नी पड़ेगी एक्टिंग?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 1/10

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों घूमने में बिजी हैं. शोबिज से तो रतन राजपूत ने 3 साल पहले ही ब्रेक ले लिया था. वे कब वापसी करेंगी इसका अभी कुछ पता नहीं है. पर व्लॉग के जरिए रतन फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.

  • 2/10

आजकल वे रोड़ ट्रिप पर निकली हैं. मुंबई से दिल्ली, चड़ीगढ़ की सैर करने के बाद रतन राजपूत उत्तराखंड घूम रही हैं. वे कैंची धाम गई थीं.

  • 3/10

रतन ने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया कि वे घुमक्कड़ कैसे बनीं. इस दौरान रतन ने अपनी लाइफ का बड़ा सीक्रेट खोला है. जिसे सुनने के बाद फैंस दंग रह जाएंगे.

Advertisement
  • 4/10

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें रेयर बीमारी है. जिसका डॉक्टर्स के अनुसार कोई इलाज नहीं हो सकता. अब क्या है ये बीमारी चलिए जानते हैं.

  • 5/10

रतन के बताया कि पिता की मौत के बाद उनकी तबीयत खराब हुई थी. इलाज कराया तो पता चला कि उन्हें ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं होगा.

  • 6/10

रतन को आखों का ऑटो इम्यून सिस्टम (बीमारी) हुआ.इस बीमारी के साथ रतन को 4-5 साल हो गए हैं. डॉक्टर्स ने कहा कि इसके इलाज के लिए स्टेरॉयड दिया जाएगा.

Advertisement
  • 7/10

लेकिन रतन ने स्टेरॉयड नहीं लिए. धीरे-धीरे रतन को लाइट फेस करने में दिक्कत होने लगी. किसी भी एक्टर के लिए ये बड़ा झटका है. क्योंकि उसका सारा काम लाइट्स, कैमरा के सामने होता है.

  • 8/10

पहले तो रतन बहुत परेशान रहीं. फिर एक दिन रतन ने सोचा, जब तक वो आंखों से देख पा रही हैं लाइफ को खुलकर एंजॉय करेंगी. तबसे वे ट्रैवलिंग करने लगीं और दुनिया घूमने लगीं.

  • 9/10

रतन ने बताया ट्रैवलिंग की वजह से उनकी आखों की रोशनी बेहतर हुई है. रतन ने खुद को ठीक करने में ट्रैवलिंग,योग, मनोविज्ञान, न्यूरोथेरेपी की मदद ली. उन्होंने होमोपैथी की दवाइयां भी लीं.

Advertisement
  • 10/10

रतन अब पहले से बेहतर हैं और जिंदगी खुलकर जी रही हैं. एक्ट्रेस का ये व्लॉग देखने के बाद फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. फैंस को उम्मीद है जल्द रतन इस बीमारी को मात दे देंगी.

(Photos: Instagram)

Advertisement
Advertisement