Advertisement

टीवी

Fat To Fit: कोरोना में बढ़ा आदित्य नारायण का वजन, 2 महीने में गायब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • 1/10

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण सुर्खियों में आए हुए हैं. दरअसल, आदित्य ने फैन्स को अपना ट्रांसफॉर्मेशन लुक दिखाया है जो उन्होंने कोविड-19 की रिकवरी के बाद किया है. फैट से फिट तक की जर्नी को लेकर आदित्य ने दो पोस्ट शेयर की हैं. 

  • 2/10

पहली फोटो में आदित्य मोटे नजर आ रहे हैं और बेड पर लेटे हुए हैं. वहीं, दूसरी फोटो में वह वर्कआउट के बाद काफी फिट नजर आ रहे हैं. दोनों ही इंस्टाग्राम पर आदित्य ने शर्टलेस फोटोज शेयर की हैं. 

  • 3/10

बता दें कि आदित्य जब कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तो उन्होंने इस दौरान काफी वजन बढ़ा लिया था. आजकल आदित्य नारायण सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' होस्ट कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/10

आदित्य ने जो दो पोस्ट शेयर की हैं, उनमें से पहली पर उन्होंने लिखा, "अगर आप मुझे प्यार नहीं कर पाए मेरे 15 अप्रैल 2021 वाले दिन, जिस दिन मैं कोरोना निगेटिव आया था." वहीं, दूसरी पोस्ट में आदित्य ने लिखा, "तो आप मुझे मेरे 15 जून 2021 पर भी डिजर्व नहीं करते हैं." 

  • 5/10

आदित्य की इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कॉमेंट कर उनके ट्रांसफॉर्मेशन की सराहना की है. विक्रांत मैसी ने लिखा, "वाह, वाओ, नानू हल्वाई से आप नानू जलवाई बन गए हो." 

  • 6/10

कॉमेडियन जाकिर खान ने लिखा, "यह कोई तरीका नहीं होता है, पीछे फोटो में कनेक्ट था, अपनापन था." बता दें कि 3 अप्रैल को आदित्य नारायण ने एक पोस्ट में लिखा था कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. दोनों ने ही खुद को क्वारनटीन कर लिया है. 

Advertisement
  • 7/10

आदित्य ने लिखा था, "सभी को हेलो, मैं और मेरी पत्नी श्वेता अग्रवाल, हम दोनों ही कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. हम दोनों ने ही क्रनटीन कर लिया है, आप लोग सुरक्षित रहिए, सभी सावधानियां बरतें और अपनी दुआओं में हमें जरूर रखें, यह वक्त भी निकल जाएगा."

  • 8/10

बता दें कि आजकल 'इंडियन आइडल 12' की शूटिंग दमन में चल रही है. जजेज और शो के होस्त के साथ म्यूजीशियन्स भी वहीं पर हैं. कोविड-19 पेंडेमिक को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. 

  • 9/10

हाल ही में आदित्य नारायण सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अमित कुमार की कॉन्ट्रोवर्सी में अपना बयान दिया था. अमित कुमार ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था, वरना उन्होंने एपिसोड को बिल्कुल एन्जॉय नहीं किया. 

Advertisement
  • 10/10

(फोटो क्रेडिट- adityanarayanofficial, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement