Advertisement

टीवी

प्रेग्नेंसी के बाद फिर से पुरानी शेप में लौट रहीं अनीता हसनंदानी, फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने प्रेग्नेंसी फेज तो एंजॉय किया ही अब एक्ट्रेस पोस्ट प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वे इन दिनों काफी खुश हैं. प्रेग्नेंसी फेज में एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ गया था और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात भी की थी. मगर अब एक्ट्रेस फिर से धीरे-धीरे अपने पुराने शेप में आ रही हैं और इस बात की उन्हें खुशी है. 
 

  • 2/9

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसे शेयर करने के साथ ही उनके चेहरे पर जो खुशी झलक रही है वो देखते ही बन रही है. एक्ट्रेस इस दौरान लाइट कढ़ाईदार कुर्ते में नजर आ रही हैं.

  • 3/9

भले ही एक्ट्रेस का वजन पहले से ज्यादा नजर आ रहा है मगर उनका दावा है कि अब वे फिर से अपने पुराने रूप में आने के लिए तैयार हैं. कई सारे फैंस भी इस दौरान उनकी हौसलाफजाई करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- खुशी के इस वजन को गंवाना इतना आसान नहीं होगा. पर हो जाएगा. बस हमेशा पॉजिटिव रहने की जरूरत है. 🌈🤷‍♀️❣️.

  • 5/9

प्रेग्नेंसी फेज और मां बनना किसी भी महिला के लिए आसान नहीं होता. इस दौरान कई सारे ट्रॉन्सफॉर्मेशन से होकर गुजरना पड़ता है. मौजूदा समय में अनीता भी ऐसे ही एक फेज का हिस्सा हैं. मगर उनके सामने उदाहरण के तौर पर कई सारी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पोस्ट प्रेग्नेंसी अपना पुराना बॉडी शेप पा लिया. 

  • 6/9

अनीता इन मोमेंट्स को भी एंजॉय कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने कटरीना कैफ के गाने जरा जरा टच मी पर डांस किया. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- अब मैं थोड़ा थोड़ा S.E.X.Y फील कर रही हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने बहुत वजन कम कर लिया है मगर हां, मेरा वजन घटना शुरू हो चुका है.

Advertisement
  • 7/9


वैसे बता दें कि हाल ही मनें अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी के लिए भी बहुत खास मौका था. हाल ही में उन्होंने अपना पहला फादर्स डे मनाया. इस दौरान का एक क्यूट वीडियो भी अनीता ने शेयर किया था. 

  • 8/9

पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि अनीता हसनंदानी अब एक्टिंग करेंगी या उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया है और वे अब अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी रहेंगी. मगर अनीता के हसबेंड रोहित रेड्डी ने इन अफवाहों का खंडन किया और कहा कि अनीता जल्द ही काम पर वापस लौटेंगी. 

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @anitahassanandani

Advertisement
Advertisement
Advertisement