बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार 2-3 मुद्दों पर सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास ली. सलमान ने अर्शी खान से विकास गुप्ता संग उनकी बहसबाजी को लेकर भी बात की. इस दौरान अर्शी ने विकास संग अपनी लड़ाई का खुलासा किया. साथ ही विकास की मां को लेकर कही अपनी बात भी सामने रखी.
अर्शी ने बताया कि - विकास गुप्ता और मैं पिछले 6 महीने से दोस्त रहे हैं. बिग बॉस संबंधित और बाकी काम से रिलेटेड लगातार बात हो रही थी. यहां आने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि जब हम शो के अंदर जाएंगे तो तीन हफ्ते तक हमारी लड़ाई होनी चाहिए. क्योंकि मैं नहीं चाहता कि लोगों को ये लगे कि विकास गुप्ता ने इतनी जल्दी अर्शी खान से दोस्ती कर ली.
इसके बाद जब मैं घर के अंदर आई तो यहां हंसी-मजाक में दो-तीन बार लड़ाई की. लेकिन जब हम कन्फेशन रूम में गए तो उन्होंने मुझपर टच करने और धक्का देने का आरोप लगाया. तो उस वक्त मुझे बुरा लगा, उसके बाद मोज रूम में उन्होंने हाथ जोड़कर मुझसे कहा कि जो प्लान था वो अब नहीं रहेगा और अब हम साथ में नहीं खेलेंगे. उसके बाद जो भी लड़ाई हुई वो सब सच था.
विकास के साथ अपनी लड़ाईयों का खुलासा करने के बाद अर्शी ने विकास के साथ हुई सबसे बड़ी लड़ाई की वजह भी बताई. अर्शी ने कहा- विकास मेरे अब्बा जान के बारे में बोल रहे थे, इसलिए मैं भी उनकी अम्मी के बारे में बहुत कुछ बोल सकती थी, पर मैं शो पर नहीं बोलूंगी. क्योंकि उनकी अम्मी मुझे अपनी बेटी समझती हैं और उनकी पर्सनल चीजें मैं यहां नहीं लाउंगी.
अर्शी ने आगे विकास के बारे में निगेटिव बातें बताई. उन्होंने कहा कि विकास की मां का कहना था कि उनके महीने के ट्रीटमेंट का खर्चा 50 हजार का है. विकास ने अपनी मां को घर से निकाल दिया है और उन्हें देहरादून भेज दिया है.
अर्शी का विकास के बारे में ये कहना बहुत बड़ी बात है. शो में जहां विकास अपनी मां के बारे में एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं कर पाए, उनके बारे में अर्शी का यह खुलासा दर्शकों के लिए शॉकिंग है.
बता दें विकास और अर्शी के बीच पिछले दिनों शो में मां को लेकर कहासुनी हो गई थी. अर्शी ने विकास की मां के बारे में बीच में कह दिया था, जिसपर विकास बेहद नाराज हो गए थे और उन्होंने अर्शी को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था.
विकास की इस हरकत के लिए बिग बॉस ने उन्हें घर से निष्कासित कर दिया था. अब अर्शी का यह खुलासा दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ जाता है. एक तरफ अर्शी की बातें हैं जिसे अब तक शो में विकास को टॉर्चर करते और लड़ाईयां करवाते देखा गया है. तो वहीं दूसरी तरफ विकास गुप्ता हैं जो इस सीजन में सिंपल एंड सोबर नेचर के नजर आए.