बिग बॉस सीजन 13 में शुरू हुआ आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का प्यार अब काफी मजबूत हो चुका है. इस जोड़ी की बॉन्डिंग को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है कि इनकी हर तस्वीर वायरल हो जाती है.
अब हिमांशी खुराना के बर्थडे पर भी आसिम रियाज ने कुछ ऐसा किया कि एक्ट्रेस भी देखती रह गईं. सोशल मीडिया पर हिमांशी के बर्थडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में हिमांशी की ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन का नजारा देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेर का पूरा परिवार उस खास मौके पर साथ इकट्ठा हुआ है. वहीं आसिम रियाज भी उस पार्टी में खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में आसिम, हिमांशी के चीयरलीडर बन गए हैं. वे कभी डांस कर रहे हैं तो कभी बस उनके साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. उनका वो अंदाज हिमांशी को भी खासा इंप्रेस कर रहा है.
वीडियो का स्पेशल मोमेंट तब आता है जब आसिम, हिमांशी के लिए खास बात कहते हैं. वे वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं- हिमांशी इस दुनिया में सबसे बेस्ट है और हर बेस्ट चीज डिजर्व भी करती है.
सोशल मीडिया पर जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, आसिम-हिमांशी की केमिस्ट्री को लेकर फिर कई तरह की बाते कही जा रही हैं. फैन्स इस समय आसिम और हिमांशी के रिश्ते को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं.
वैसे कुछ समय पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि करवा चौथ के मौके पर हिमांशी ने आसिम के नाम की मेहंदी अपने हाथों में सजवाई थी. एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.