एक्टर अविका गौर और मनीष रायसिंघन ने शो ससुराल सिमर का में साथ काम किया था. यहीं से दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं. इसी के साथ उनके सीक्रेट बेबी को लेकर भी अफवाह उड़ी थी अब अविका ने इस पर रिएक्ट किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अविका ने कहा- 'ये असंभव है. बिलकुल नहीं. ऐसे आर्टिकल थे कि हमने बच्चा छुपा कर रखा है. हम दोनों बहुत क्लोज थे, अभी भी हैं. वो मेरी जिंदगी में खास जगह रखते हैं. 13 साल की जर्नी से लेकर अब तक वो मेरे काफी क्लोज फ्रेंड रहे हैं.'
'मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं. वो मुझसे 18 साल बड़े हैं. जब मैंने देखा कि वो कैसे अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखते हैं. तो ये बहुत बड़ी बात है. अब भी जब लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या हमारे बीच कुछ हो रहा था, तो मैं 'यार, मेरे पापा से थोड़ा छोटा है वो.'
मनीष संग अफेयर की खबर पर उन्होंने कहा कि इससे वो दोनों बहुत अफेक्ट हुए. दोनों ने एक-दूसरे दूरी बनाने का भी निर्णय लिया था. यहां तक कि उन्होंने दो हफ्ते तक बात भी नहीं की थी.
वहीं एक इंटरव्यू में मनीष ने बताया था- जब मैंने संगीता के साथ मिलना-जुलना शुरू किया था तो उसे भी गलतफहमी हुई थी कि मैं और अविका कपल थे. मैंने संगीता को बताया कि हम दोनों केवल अच्छे दोस्त थे. बता दें कि मनीष ने शादी कर ली है. उनकी पत्नी का नाम संगीता चौहान है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अविका गौर को टीवी शो बालिका वधू से पहचान मिली थी. इस शो में उन्होंने छोटी आनंदी का किरदार निभाया था.
इसके बाद वो शो ससुराल सिमर का में नजर आईं. इन दोनों ही शो में अविका ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. आज वो टीवी इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं.
फोटोज- अविका इंस्टाग्राम