कॉमेडियन भारती सिंह को जब से ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. भारती संग उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था.
इस केस में दोनों भारती और हर्ष को जमानत तो मिल गई है, लेकिन एनसीबी की तरफ से केस की जांच जारी है. हाल ही में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उस ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर लिया था जो भारती तक ड्रग्स पहुंचाया करता था.
अब ये तो सच है कि केस की जांच अभी भी जारी है, लेकिन भारती के लिए जमानत मिलना बहुत बड़ी राहत है. वे खुद इस बात को समझती हैं, ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है.
भारती ने बेल मिलने के बाद सबसे पहले भगवान गणपति को याद किया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गणपति की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. बैकग्राउंड में गणेश जी की आरती भी चल रही है.
उस फोटो के साथ भारती ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. उनका इतना शेयर करना ही दिखा रहा कि भारती को मिली राहत के बाद ईश्वर को शुक्रिया अदा किया है.
वैसे जब दोनों भारती और हर्ष को जमानत मिल गई थी, उस समय भी उनकी विकट्री साइन दिखाते हुए एक फोटो वायरल रही थी. दोनों की खुशी देखते ही बन रही थी. मामले में मिली उस राहत से दोनों उत्साहित थे.
अब जब दोनों को कुछ समय के लिए सही इस केस से छुटकारा मिल गया है, तो अब वे अपने करियर पर फिर फोकस कर सकते हैं. अभी तक हर्ष के तो नए प्रोजेक्ट सामने नहीं आए हैं, लेकिन भारती, कपिल शर्मा शो में अपना काम जारी रखने वाली हैं.
ऐसे कयास जरूर लगाए गए थे कि इस विवाद के बाद भारती का कपिल के शो से पत्ता साफ हो जाएगा, लेकिन अभी के लिए लगता है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. वे अभी भी शो का हिस्सा बनी हुई हैं.
(INSTAGRAM)