Advertisement

टीवी

कंसीव करने के 2.5 महीने बाद Bharti Singh को पता चला वो प्रेग्नेंट हैं, बोलीं- मोटे लोगों का पता नहीं चलता

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • 1/8

कॉमेडियन भारती सिंह मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी फेज में भी काम कर भारती सिंह महिलाओं  के लिए मिसाल पेश कर रही हैं. भारती सिंह को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए आपने कई बार देखा होगा. पेरेंट्स बनने को लेकर भारती और हर्ष  काफी खुश हैं, उनकी एक्साइटमेंट देखते ही बनती है.

  • 2/8

भारती और हर्ष का पहला बच्चा अप्रैल के पहले हफ्ते में दुनिया में आ सकता है. अब एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. भारती ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था.

  • 3/8

कॉमेडियन ने कहा कि 2.5 महीने तक तो उन्हें ये बात पता ही नहीं चली थी कि वो प्रेग्नेंट हैं. भारती के वजन की वजह से वो ये नहीं जान पाई थीं कि उन्होंने कंसीव कर लिया है. भारती सिंह ने आगे और क्या कहा चलिए जानते हैं.
 

Advertisement
  • 4/8


पिंकविला को दिए इंटरव्यू में भारती सिंह ने कहा- जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो ढाई महीने तक मुझे इसके बारे में नहीं पता था. मोटे लोगों का पता नहीं  चलता है. मैं खा रही थी, शूट कर रही थी, यहां वहां घूम रही थी, डांस दीवाने के सेट पर डांस कर रही थी. 

  • 5/8

तब मैंने सोचा कि एक बारे चैक कर लेते हैं. मैंने चैक किया और प्रेग्नेंसी टेस्ट वहीं रखकर और बाहर आई. जब मैं अंदर गई तो मैंने दो पिंक लाइन्स देखी. मैंने हर्ष को इसके बारे में बताया. तो ये हमारे लिए सरप्राइज था. हमने इसे प्लान नहीं किया था.

  • 6/8

हर्ष लिंबाचिया ने कहा था कि अगर दो साल में बेबी आता है तो भी ठीक है और 10 साल बाद आता है तो भी ठीक है. चलो अब तो कपल का बेबी जल्द इस दुनिया में आने ही वाला है. फैंस की तरह कपल को भी अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार है.
 

Advertisement
  • 7/8

प्रेग्नेंसी फेज में हर्ष अपनी पत्नी भारती का काफी ध्यान रख रहे हैं. भारती और हर्ष साथ में शूट करते हैं. दोनों रियलिटी शो हुनरबाज में नजर आते हैं. हर्ष पत्नी की डाइट का पूरा ख्याल रखते हैं. भारती और हर्ष के घर अब लड़का आता है या लड़की... ये जानने की बेकरारी कपल को सबसे ज्यादा है.

  • 8/8

भारती सोशल मीडिया पर बेबी बंप दिखाते हुए कई तस्वीरें शेयर करती हैं. भारती की इन तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे कि प्रेग्नेंसी में भारती ने खुद को अच्छे से कैरी किया है. वो इस बात का काफी ध्यान रख रहीं कि जरूरत से ज्यादा उनका वजन ना बढ़े. 

 

Photos: Bharti Singh Instagram

Advertisement
Advertisement