Advertisement

टीवी

बिग बॉस में दिखे ये भोजपुरी सितारे, सीजन 14 में कौन सा स्टार मारेगा एंट्री?

aajtak.in
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • 1/8


बिग बॉस 14 में भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे के आने की चर्चा तेज है. अभी तक बिग बॉस में कई भोजपुरी सितारों को देखा जा चुका है. इनमें भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी सितारे शामिल हैं. भोजपुरी सितारों को बिग बॉस के मंच ने करियर में बड़ी कामयाबी भी दिलाई है. जानते हैं बिग बॉस का हिस्सा रहे भोजपुरी स्टार्स के बारे में.

  • 2/8

दिनेश लाल यादव
बिग बॉस 6 में भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने हिस्सा लिया था. भोले भाले दिनेश की जर्नी ने लोगों का दिल जीता था. दिनेश ने चाहे शो ना जीता हो लेकिन उनकी सादगी फैंस को बेहद पसंद आई. दिनेश की बैक टू बैक फिल्मों रिलीज होती हैं. 

  • 3/8

मनोज तिवारी
एक्टर, सिंगर और राजनेता मनोज तिवारी बिग बॉस 4 का हिस्सा बने थे. मनोज की जर्नी बेहद चर्चा में रही थी, इसकी खास वजह ये भी है कि वे भोजपुरी का बड़ा सितारा हैं. मनोज तिवारी की डॉली बिंद्रा संग लड़ाई ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. मनोज तिवारी आज एक्टिंग से दूर राजनीति में सक्रिय हैं और बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं.

Advertisement
  • 4/8

संभावना सेठ 
संभावना ने बिग बॉस 2 में पार्टिसिपेट किया था. फीयरलेस और बिंदास संभावना ने शो में खूब धमाल मचाया. वे अक्सर ही चर्चा में बनी रहती थीं. संभावना बिग बॉस के दूसरे सीजंस में बतौर गेस्ट भी नजर आ चुकी हैं. संभावना के करियर को रफ्तार देने में बिग बॉस का अहम योगदान है.

  • 5/8

मोनालिसा
एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था. मोनालिसा की जर्नी को काफी पसंद किया गया था. मोनालिसा का चुलबुला अंदाज और उनकी सादगी बेहद पसंद की गई. मोनालिसा ने बिग बॉस में अपने बॉयफ्रेंड से शादी भी की थी. बिग बॉस ने मोनालिसा के करियर में चार चांद लगाए. उन्हें सीरियल नजर 2 में अहम रोल मिला. इस शो ने मोनालिसा की पॉपुलैरिटी में इजाफा किया.

  • 6/8

दीपक ठाकुर
बिहार के लाल दीपक ठाकुर ने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया था. दीपक ने शो को एंटरटेनिंग बनाने में काफी योगदान दिया था. दीपक पेशे से सिंगर हैं. बिहर के एक छोटे से गांव से आने वाले दीपक ठाकुर आज फैंस के चहेते हैं. 

Advertisement
  • 7/8

रवि किशन
एक्टर रवि किशन ने बिग बॉस सीजन 1 में हिस्सा लिया था. वे सेकंड रनरअप रहे थे. रवि किशन का गेम बेहद स्ट्रॉन्ग था. रवि किशन भोजपुरी के साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. रवि ने पिछले साल बीजेपी ज्वॉइन की है.
 

  • 8/8

खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. हालांकि खेसारी की शो में जर्नी जल्द ही खत्म हो गई थी. खेसारी अपने गेम से फैंस को इंप्रेस नही कर पाए थे. वे बाकी सेलेब्स के साथ खुद को घर में फिट नहीं कर पाए, ना ही एडजस्ट कर पाए. लेकिन उनके भोजपुरी फैंस में कोई कमी नहीं आई. अब भी खेसारी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं.
 

Advertisement
Advertisement