बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. आरती ने बीते दिनों अपना बर्थडे अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया है और इसके बाद वह छुट्टियां मनाने इस खूबसूरत से आयलैंड पर पहुंच गईं.
आरती ने बीते कुछ दिनों में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेरों तस्वीरें साझा की हैं और इनमें से कुछ तस्वीरें मालदीव में समंदर किनारे बिकिनी में खिंचवाई गई हैं.
आरती सिंह की ये सेंसेशनल तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों को जमकर लाइस और शेयर किया जा रहा है. कॉमेंट बॉक्स में ढेरों फैन्स ने आरती की तारीफें की हैं.
तस्वीरों में आरती ब्लू कलर के कई शेड्स वाली बिकिनी पहने नजर आ रही हैं और उन्होंने सनग्लासेज पहन रखे हैं. खुले बालों के साथ आरती समंदर की लहरों का मजा लेती दिखाई पड़ रही हैं.
आरती सिंह ने सर्फिंग बोर्ड पर, रिजॉर्ट के बैकग्राउंड में, समंदर किनारे मील लेते हुए और समंदर किनारे रेत पर अपना ये फोटोशूट कराया है. आरती की ये तस्वीरें देखकर आप उनका बिग बॉस वाला अवतार भूल जाएंगे.
आरती ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जिंदा रहने वाले हो और जियो ऐसे जैसे कल ही मौत आने वाली है." बता दें कि आरती बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रही थीं.
बिग बॉस सीजन 13 में आरती काफी लंबा सफर तय करने में कामयाब रही थीं. हालांकि वह इस शो की विजेता नहीं बन सकीं लेकिन उन्हें इस सीजन में दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिला था.
[Image Source: Aarti Singh Instagram]