Advertisement

टीवी

बिग बॉस: अर्शी ने राहुल महाजन से मांगी 3 लाख की डायमंड रिंग, सामने रखी ये शर्त

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस सीजन 14 में जब से चैलेंजर्स ने एंट्री मारी है, शो से बोरियत भी दूर होती दिखी है और मनोरंजन का तड़का भी लगना शुरू हो गया है. चैलेंजर्स में सबसे ज्यादा एंटरटेन अर्शी खान कर रही हैं.

  • 2/7

शो में अर्शी और राहुल महाजन कई मौकों पर मजाक-मस्ती करते दिख रहे हैं. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हो गया है. राहुल और अर्शी के बीच एक डील हुई है जिसे जान आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

  • 3/7

अर्शी खान ने राहुल महाजन से डायमंड रिंग की मांग कर दी है. वो भी तीन लाख रुपये की. इसके बदले में अर्शी कह रही हैं कि वे राहुल महाजन के कपड़े धो देंगी.

Advertisement
  • 4/7

अब मालूम हो कि ये मजाक मस्ती तब शुरू हुई जब राहुल ने अर्शी से उनके कपड़े धोने को कह दिया. राहुल के कहने पर अर्शी ने हामी तो भर दी थी, लेकिन एक डायमंड रिंग की शर्त रख दी.

  • 5/7

इसके बाद राहुल ने वादा किया कि वे अर्शी को 50 हजार की रिंग दिलवा देंगे. लेकिन बड़े सपने देखने वालीं अर्शी खान को 50 हजार की रिंग से वो खुशी नहीं मिलने वाली.

  • 6/7

इसी वजह से उन्होंने सीधे 3 लाख की डायमंड रिंग मांग ही. खुद को जबरदस्त नुकसान होता देख राहुल ने तुरंत इस डील को कैंसिल कर दिया और खुद ही अपने कपड़े धोनी की ठानी.

Advertisement
  • 7/7

अर्शी के अलावा राहुल महाजन भी बिग बॉस के घर में मनोरंजन का तड़का लगा रहे हैं. उनका गेम कैसा भी क्यों ना चल रहा हो, लेकिन उनकी बातें सभी को हंसने पर मजबूर जरूर कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement