Advertisement

टीवी

बिग बॉस: अर्शी खान का सफर हुआ खत्म, कम वोट्स ने किया बेघर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस सीजन 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री लेने वालीं अर्शी खान का सफर खत्म हो गया है. बढ़िया एंटरटेन करने के बाद दर्शक उनसे अब ऊब गए और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

  • 2/7

बताया जा रहा है कि वीकेंड का वार पर सलमान खान ने कम वोट्स की वजह से अर्शी खान को एलिमिनेट कर दिया. अब कई लोगों के लिए ये एविक्शन हैरान करने वाला रहा, लेकिन जनता ने अपने वोट्स के जरिए ये फैसला दे दिया.
 

  • 3/7

मालूम हो कि इस हफ्ते रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अली गोनी, देवोलीना और अभिनव नॉमिनेट थे. अब इन सभी में से पत्ता सिर्फ अर्शी खान का कटा है.

Advertisement
  • 4/7

गेम की बात करें तो अर्शी ने लगातार खुद को लाइमलाइट में रखा था. अगर शुरुआती समय में उन्होंने विकास गुप्ता संग पंगे लिए तो जाते-जाते उनका राखी सांवत और देवोलीना संज भी झगड़ा होता दिख गया.
 

  • 5/7

वहीं जो रुबीना दिलैक पहले उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बनी बैठी थीं, वे भी अब उनकी दोस्त के रूप में सामने आईं. ऐसे में देश के सबसे बड़े रियलिटी शो ने अर्शी के बदलते रिश्तों को बखूबी दिखाया है.
 

  • 6/7

वैसे रिश्ते तो अर्शी के देवोलीना संग भी कुछ खास नहीं रहे. एजाज की प्रॉक्सी बनकर आईं देवोलीना ने शुक्रवार के एपिसोड में अर्शी संग बड़ी लड़ाई कर ली. लड़ाई इतनी बढ़ गईं कि देवोलीना को आने वाले हर हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.

Advertisement
  • 7/7

अब बिग बॉस अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में कई सारे एलिमिनेशन भी होते दिखेंगे और सीन भी लगातार पलटता जाएगा. अर्शी का नॉमिशन भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.
 

Photo Credit- Arshi Instagram

Advertisement
Advertisement