बिग बॉस के घर में लीक से हटकर टास्क दिए जाते हैं. कई तो ऐसे भी होते हैं जो मुंह का स्वाद खराब करने वाले साबित होते हैं. आपने मिर्ची वाले लड्डू तो कंटेस्टेंट को खाते हुए देखा है, लेकिन इस बार कुछ और बड़ा होने वाला है.
सोशल मीडिया पर वीकेंड का वार एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. उस प्रोमो में सलमान खान तमाम सदस्यों को एक टास्क दे रहे हैं जिसमें उन्हें एक दूसरे के लिए ऐसी चाट बनानी है जो उनकी पर्सनालिटी से मैच कर जाए.
इस टास्क में सलमान सबसे पहले रुबीना को बुलाते हैं जो राखी सावंत के लिए चाट बनाती हैं.चाट में वे दही से लेकर मीठी चटनी तक, काफी कुछ डालती हैं. उनकी नजरों में राखी सफेद झूठ बोलती हैं और पति-पत्नी के बीच दरार लाने की कोशिश करती हैं.
वहीं इसके बाद दूसरा नंबर आता है राखी सावंत का जो रुबीना के लिए भी वैसी ही चाट बना देती हैं. उनके तर्क भी रुबीना जैसे ही रहते हैं. वे भी दही और मीठी चटनी वाली चाट बना देती हैं. उनके मुताबिक जरूरत पड़ने पर रुबीना मीठा बन जाती हैं, लेकिन असल में उनके अंदर काफी कड़वाहट है.
सिंगर राहुल वैद्य को इस टास्क में अर्शी खान से बदला लेने का मौका मिल जाता है. हाल ही में अर्शी संग अपनी दोस्ती तोड़ चुके राहुल उनके लिए एक तीखी चाट बनाते हैं. उनकी नजरों में अर्शी काफी ज्यादा जलती हैं और कभी-कभार फेक अंदाज में मीठी बनने की कोशिश भी करती हैं.
अब जिस अंदाज में ये टास्क पूरा हुआ है और जैसे-जैसे तर्क दिए गए हैं, उसे देखते हुए घर में आने वाले दिनों बड़े हंगामे होने वाले हैं. रिश्तों के समीकरण भी बदलते दिख सकते हैं.
वैसे वीकेंड का वार का एक और प्रोमो वायरल है. इस रविवार को एक्ट्रेस मौनी रॉय भी घर में एंट्री लेने वाली हैं. वे एक तरफ सलमान खान संग मस्ती करती दिखेंगी, वहीं घरवालों को सजा भी देंगी.