Advertisement

टीवी

बिग बॉस 14: जब घर से भाग गई थीं हिना खान, पुलिस स्टेशन में मिलीं

aajtak.in
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान काफी एंटरटेन कर रहे हैं. वो हर चीज में पार्ट ले रहे हैं. उनकी एक्टिविटी शो में काफी दिख रही है. हिना और सिद्धार्थ के बीच अच्छी फ्रेंडशिप भी देखने को मिल रही है. अब शो से एक वीडियो सामने आया है. बिग बॉस एक्स्ट्रा मसाला के इस वीडियो में हिना अपने शरारती बचपन के बारे में बता रही हैं. 
 

  • 2/9

हिना खान सिद्धार्थ से अपने बचपन की यादें शेयर करती हैं. साथ ही हिना बता हैं कि एक बार तो ऐसा कुछ हुआ था कि वो घर से भाग गई थीं. पूरा दिन घर से गायब रही.

  • 3/9

हिना बताती हैं- 'मैंने बचपन में बहुत-बहुत मार खाई है. एक किस्सा शेयर करते हुए हिना कहती हैं एक बार मैंने जब मैं 7 साल की थी. मुझे खाना बनाना था. मैंने गैस ऑन किया, गार्डन से कुछ पत्ते तोड़कर लाई और प्लास्टिक के बास्केट में रखा और जाकर गैस पर चढ़ा दिया. जब बर्तन पिघलने लगा मैं डर के मारे भाग गई.' 

Advertisement
  • 4/9

'मैं किसी कोने में छुपकर बैठ गई. जब सबको पता चला तो उसके बाद मुझे जो मार पड़ी. वो दिन है मैंने कभी गैस को हाथ नहीं लगाया.'

  • 5/9

आगे हिना सिद्धार्थ को बताती हैं, 'ऐसे एक बार मैं कुछ कांड किया, मुझे डांट पड़ी और मैं भाग गई घर से. सब मुझे ढूंढ रहे थे पूरा दिन.' 

  • 6/9

सिद्धार्थ पूछते हैं मिली कब तो हिना बताती हैं- 'शाम में मैं मिल गई थी. मैं पुलिस स्टेशन में मिली थी. पुलिस ने मुझे ढूंढा था. ये श्रीनगर की बात है. पुलिस ने मुझे चॉकलेट वगैरह दी थी. वहां से मम्मी पापा मुझे लेकर गए. घर जाकर मुझे फिर खूब मार पड़ी थी.'

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि हिना खान बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा रही थीं. इस शो में वो फर्स्ट रनरअप थीं. इसके बाद वो बिग बॉस के कई सीजन में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वो बिग बॉस 14 में सीनियर बनकर हैं. 

  • 8/9

शो में हिना खान को काफी पसंद किया जा रहा है. सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर में तीन टीमें बनाई गईं. हिना की टीम में रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और निशांत मलकानी हैं.

  • 9/9

मंगलवार के एपिसोड में हंगामा देखने को मिलेगा. तीनों सीनियर्स के बीच टास्क को लेकर झगड़ा हो जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement