Advertisement

टीवी

BB: राखी सावंत पर बरसीं निक्की तंबोली की मां, बोलीं- कम से कम दर्शकों की इज्जत कर लो

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस सीजन 14 में निक्की तंबोली और राखी सावंत के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. कश्मीरा शाह संग तू-तू मैं-मैं कर चुकीं निक्की अब राखी सावंत संग भी लड़ पड़ी हैं.

  • 2/7

राखी सावंत ने निक्की को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि सभी खासा नाराज नजर आ रहे हैं. एक बातचीत के दौरान राखी कह देती हैं- निक्की मर्दों को कोने में ले जाकर बैठती हैं.'

  • 3/7

इस बायन के बाद घर में खूब बवाल काटा गया. निक्की ने पहले तो राखी संग जुबानी जंग की, उसके बाद वे अकेले रोते हुए भी दिख गईं. अब इस विवाद पर निक्की तंबोली की मां ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
  • 4/7

निक्की तंबोली की मां राखी सावंत पर आग बबूला हो गई हैं. उनकी नजरों में राखी को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. उनकी माने तो निक्की के कई बच्चे भी फैन हैं, ऐसे में ये भाषा गलत असर डाल सकती है.

  • 5/7


एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में निक्की की मां कहती हैं- ये सब कितना घटिया और चीप लगता है. कम से कम उन दर्शक की ही इज्जत कर लो जो ये शो देख रहे हैं. निक्की के तो बच्चे भी फैन हैं, अगर वे अपने मां-बाप से ये सब पूछेंगे तो क्या असर पड़ेगा.

  • 6/7

निक्की की मां ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि राखी सावंत ने उनकी बेटी के ऊपर कुर्सी फेंक दी थी. वे रियलिटी शो के अंदर ऐसी हरकतों को सही नहीं मानती हैं.

Advertisement
  • 7/7

गेम की बात करें तो निक्की तंबोली की शो में दोबारा वापसी हुई है. पहले कम वोट्स की वजह से उन्हें एविक्ट होना पड़ा था. लेकिन दर्शकों की डिमांड पर वे फिर गेम का हिस्सा बन गईं.

Credit- Nikki Tamboli Instagram

Advertisement
Advertisement