Advertisement

टीवी

बिग बॉस के लिए निशांत ने छोड़ा था सीरियल गुड्डन? शो में मिंगल होने को तैयार

अमित त्यागी/पूजा त्रिवेदी
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 1/7

अगर पिछले साल सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने टीवी स्टार होने का पूरा फायदा उठाया था तो इस बार बारी है टीवी के एक और हैंडसम मुंडे निशांत सिंह मलकानी की. सीरियल गुड्डन के AJ यानी निशांत सिंह मलकानी बिग बॉस के घर में आ चुके हैं. अब लोगों को रियल निशांत देखने को मिलेगा.
 

(अमित त्यागी और पूजा त्रिवेदी की रिपोर्ट)

  • 2/7

निशांत ने आजतक से की खास बातचीत जिसमें उन्होंने कई सारी बातें बताई. निशांत के सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' ने हाल ही में लीप लिया था और उनके ये सीरियल छोड़ते ही उन्हें बिग बॉस मिल गया. क्या यही वजह थी शो छोड़ने की?
 

  • 3/7

निशांत ने इसपर कहा, “बिग बॉस के घर में एंटर होने के लिए मैं बहुत ही ज्यादा एक्ससिटेड हूं, क्योंकि जब मैंने इस शो के लिए हां कहा था तो उसके पीछे वजह ये थी कि मैं इतने सालों से एक जैसा ही काम कर रहा हूं, वही सेट पर जाना सीन रिहर्स करना और अब मैं कुछ रियल करना चाहता हूं और बिग बॉस एक ऐसा शो है जो इंडिया का सबसे बड़ा शो है. इस शो में मुझे खुद का किरदार निभाने का मौका मिलेगा जो मुझे कोई फिल्म या टीवी सीरियल कभी नहीं दे पायेगा और मेरे लिए ये गोल्डन मौका है और ट्राफी जीतने के लिए मुझे बहुत कुछ करना होगा ये मुझे पता है और वो मैं करने को तैयार हूं.” 
 

Advertisement
  • 4/7

हमने निशांत से पूछा कि वह इस टेढ़े शो में सबके साथ कैसे रहेंगे और जीत के लिए कौन-सी कूटनीति अपनाएंगे? इस पर निशांत ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि अब लोग निशांत को निशांत की तरह ही देखेंगे और मैं फुल फॉर्म में लोगों के सामने आऊंगा और मेरे सारे इमोशन्स बाहर आयेंगे और मुझे पूरा कॉन्फिडेंस है कि मेरे फैन्स मेरा पूरा साथ देंगे. क्योंकि जब सीरियल गुड्डन मैंने छोड़ा तो फैन्स ने रिक्वेस्ट की निशांत को वापस लाओ और अब मेरे फैन्स का मेरे लिए प्यार देखकर मुझे पूरा यकीन है कि मैं जीत की ट्राफी तक पहुंचूंगा.''


 

  • 5/7

उन्होंने आगे कहा, “मैं तो घरवालों से कहूंगा कि मुझे हर हफ्ते नॉमिनेट किया जाए क्योंकि मुझे यकीन है कि मेरे फैन्स मेरे साथ है जो मुझे हारने नहीं देंगे. मैं रियल हूं क्योंकि मेरे अंदर जो होता है वो मेरे चेहरे पर दिख जाता है और मैं रियल में जो हूं वो मैं लोगों के सामने रख दूंगा क्योंकि मेरे फैन्स और जनता अब निशांत से डायरेक्ट मिलेगी.”  
 

  • 6/7

कहा जा रहा है निशांत अपने खाने पीने को लेकर बहुत नखरीले नहीं हैं लेकिन बिग बॉस के घर में अपनी पसंद के खाने के बिना कैसे मैनेज करेंगे? इसपर उन्होंने कहा, “मैं कोशिश करूंगा जितना हो सके मैं मेरी डाइट को मैंटेन रखूंगा. लेकिन अगर खाने पीने को लेकर कोई एडजस्टमेंट करनी पड़ी तो मैं वो भी करूंगा. वैसे छोटी मोटी तकरार रियल लाइफ में होती रहती है. मैं दिल में कुछ नहीं रखता जो दिल में है वो जुबान पर शायद वो सिचुएशन आ जाये पर मैं उसे हैंडल करना भी जानता हूं.”
 

Advertisement
  • 7/7

बिग बॉस में कोई लाइफ पार्टनर मिलने के सवाल पर निशांत ने कहा, “मैंने कई नाम सुने है. और पता चला है कि बहुत सुंदर सुंदर लड़कियां इस बार बिग बॉस के घर के अंदर होंगी तो मैं बिलकुल सिंगल हूं और रेडी टू मिंगल भी हूं, मैं एक ट्रस्टवर्थी लाइफ पार्टनर की तलाश में हूं और क्या पता बिग बॉस के घर में मुझे कोई मिल जाए और मेरा दिल जुड़ जाए. 

हम 4 महीने घर में कैद होंगे तो अगर मुझे कोई पसंद आई तो मुझे उसे जानने का और उसे मुझे जानने का पूरा मौका मिलेगा  और मैं अब मेरी अपनी फैमिली चाहता हूं, तो क्या पता बिग बॉस के घर में मुझे ऐसी कोई लड़की मिलती है जिससे मेरा दिल जुड़ जाए तो मैं उस रिश्ते को आगे ज़रूर ले जाऊंगा, मेरा मतलब है कि बिग बॉस के घर के बाहर भी.”

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement