बिग बॉस 14 में टीवी सीरियल्स के कलाकारों के साथ रियलिटी शोज के कई कलाकार नजर आ रहे हैं . ऐसे ही रियलिटी शोज की दुनिया से आये हैं शहजाद देओल. नवजोत सिंह सिद्धू के बाद शहजाद दूसरे ऐसे सिख प्रतियोगी हैं जो बिग बॉस में नजर आएंगे. दिल्ली में जन्मे और लंदन में पले-बढ़े शहजाद ने कई रियलिटी शोज जैसे एमटीवी पर ऐस ऑफ स्पेस, इंडियाज टॉप मॉडल में काम किया. आजकल चंडीगढ़ में पंजाबी म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में काम कर रहे हैं. इसके साथ शहजाद एक मॉडल भी रहे हैं और कहा जा रहा है कि वो विश्व के सबसे हैंडसम सिख मॉडल्स में से हैं. पंजाब का ये गबरू दिल से पूरा देसी है और शहजाद को यकीन है कि वो बिग बॉस में पूरे देश का दिल जीतेंगे.
(अमित त्यागी की रिपोर्ट)
आजतक से खास बातचीत में शहजाद ने बताया कि बिग बॉस में जाने से पहले ही उनकी घर में अकेले रहने की प्रैक्टिस हो चुकी है. वह बोले," ऐस ऑफ स्पेस में काम करने के बाद आज मुझे ऐसा लग रहा है कि वहां भी दुनिया से अलग हो कर बिना फोन के एक छोटे से कमरे में कई दिनों तक रहना और जो कमरा हर दिन छोटा होता जाता था .वो सब मेरा एग्जाम था जो मैंने ऐस ऑफ स्पेस में किया, उसका रिजल्ट सही मायने में मेरे लिए अब आया है. ऐस ऑफ स्पेस कुछ-कुछ बिग बॉस जैसा शो ही है और उस शो ने रियलिटी शोज के दांव- पेंच में मुझे पक्का कर दिया है. वो ट्रेनिंग मुझे इस घर में बहुत काम आएगी. यूं तो मैं अपने मां बाप का इकलौता बेटा हूं लेकिन लंदन में अकेले रहकर पढ़ाई करने के दौरान मुझे जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया. शायद ये सब पड़ाव को पार करके अब बिग बॉस में फाइनल इम्तिहान होगा.
उन्होंने आगे कहा, 'आज कल तो किसी भी रियलिटी शो में ये कॉमन है सबको कम्पटीशन तो झेलना पड़ता है. जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं ऐस ऑफ स्पेस में ठीक बिग बॉस की तरह का ही माहौल फेस कर के आया हूं, जब मैं वहां पहले दिन गया तो ऐसा लगा कि बड़े खूंखार लोग हैं उनमें से बहुत सारे ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. बाद में पता चला कि वो सारे अंदर से फूल की तरह है और बहुत अच्छे है दिल के. वो सिर्फ अपना अपना पहला इम्प्रेशन झाड़ने के चक्कर में ऐसा कर रहे थे. बाद में बेहद अच्छे दिल के निकले और हाँ कुछ ऐसे भी थे जो पहले तो बड़े नाइस पेश आये और बाद में अंदर ही अंदर वो कहते है न पिन मारने का काम वो करने लगे. और जहां तक मेरा अनुभव है कि ठीक ऐसा ही बिग बॉस के घर के अंदर भी होता है और इस बार भी होगा इसके लिए मैं पहले से तैयार हूं.
शहजाद से जब पूछा गया कि इस शो में क्या उनकी रणनीति क्या है ? तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जैसे आप अंदर से हो वैसे ही ऑडियंस के सामने भी रहोगे तो अच्छा रहेगा. जो लोग पहले पहले बुराई और बाद में पीठ पीछे छुरा भोंकने वाले और फिर नकली रिश्ता निभाने वालों को जनता पसंद नहीं करती ऐसे लोगों को पलटी मार जाने वाला कहते हैं."
शहजाद को बिग बॉस 13 की पंजाबी प्रतियोगी शहनाज का गेम बहुत पसंद आया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "शहनाज का मैं बहुत बड़ा फैन हूं उसने भी कभी पलटी नहीं मारी. हां गेम समझने में उनको टाइम जरा ज्यादा लग गया लेकिन नेचुरल गेम खेला. क्योंकि आप जितना भी छिपा लो आप एक न दिन एक दिन एक्सपोज जरूर होंगे. और शहनाज ने एकदम फेयर गेम खेला और सबने उनका काम पसंद भी किया. हम पंजाबियों की यही बात तो होती है कि जो बोल दिया उससे निभाते भी हैं.''
शहजाद देओल ने आगे कहा, ''मेरा सपना पूरा होने जा रहा है बिग बॉस में जाने का और पहला मौका होगा जब सलमान जिनका मैं बहुत बड़ा फैन हूं उनसे मैं आमने सामने मिलूंगा. "
सुना था कि है शहजाद मॉडल निधि को डेट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा, "मैं वैसे तो अपनी लाइफ में ज्यादातर सिंगल ही रहा हूं लेकिन लोगों को मुझ पर भरोसा नहीं होता. सबको ऐसा लगता है कि मेरी कोई न कोई गर्लफ्रेंड जरूर होगी. रही बात घर के अंदर जाने की और समय बिताने की तो पता नहीं यहां सीजन 14 में मेरे किसी से दिल लगेगा की नहीं. लेकिन इस बात का वादा है कि मेरी तरफ से आपको एंटरटेनमेंट भरपूर मिलेगा."
Photos: Instagram