Advertisement

टीवी

बिग बॉस 14: सलमान खान के शो में राधे मां का जाना कंफर्म, सामने आया वीडियो

aajtak.in
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. शो को लेकर जबरदस्त हाइप है. कंटेस्टेंट की लिस्ट भी अब धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं. कलर्स चैनल भी कंटेस्टेंट की झलक शेयर कर रहा है. बीते दिनों राधे मां के शो में आने को लेकर खबरें आई थीं. कहा जा रहा था कि राधे मां को शो के लिए अप्रोच किया गया है.

  • 2/8

नई रिपोर्ट के मुताबिक, राधे मां के फैंस के लिए गुडन्यूज है. वो बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर भी राधे मां का नाम ट्रेंड कर रहा है. 

  • 3/8


राधे मां को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी झलक दिख रही है. वीडियो में वो कह रही हैं ये घर हमेशा बना रहे. राधेे मां के फैंस के लिए ये एक्साइटिंग खबर हैं. फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेसब्र हैं.
 

Advertisement
  • 4/8

राधे मां की बात करें तो उनका नाम सुखविंदर कौर है. वो पंजाब से बिलॉन्ग करती हैं. उन्होंने कम उम्र में अध्यात्म की राह पकड़ ली. राधे मां दान भी करती हैं. राधे मां Shri Radhe Guru Maa Charitable Trust भी चलाती हैं.  

  • 5/8

बता दें कि शो के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट का भी खुलासा हो गया है. शो में रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला,  शारदुल पंडित, शहजाद देओल, जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी, पवित्रा पुनिया, ऐजाज खान,  सारा गुरपाल, निक्की तम्बोली, जान कुमार सानू और प्रतीक शो में नजर आने वाले हैं. 

  • 6/8


कोरोना की वजह से इस बार शो के फॉर्मेट भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार शो में कंटेस्टेंट को लग्जीरियस चीजें भी मिलेंगी. शो में इस बार मॉल, रेस्टोरेंट, स्पा और थिएटर जैसी सुविधाएं होंगी. 
 

Advertisement
  • 7/8


खबरें हैं कि शो में एंट्री से पहले सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद हर हफ्ते उनका टेस्ट होगा. शो के प्रीमियर की शूटिंग भी लगभग हो चुकी है.

  • 8/8

 शो 3 अक्टबूर से शुरू होगा. सलमान खान ही हर बार की तरह इसे होस्ट करेंगेक. सलमान खान हर बार की तरह हफ्ते में दो दिन दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement