Advertisement

टीवी

सिर्फ एक हफ्ते के लिए बिग बॉस के घर आ रहीं राधे मां? सामने आई सच्चाई

aajtak.in
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 14 को लेकर दर्शकों का उत्साह अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. गुरुवार को शो से जुड़ी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरों में बिग बॉस घर की झलक भी मिल गई और सलमान का भी अलग ही स्वैग दिखाई दे गया. लेकिन लाइमलाइट बटोर रही हैं राधे मां.

  • 2/7

राधे मां इस बार बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आने वाली हैं. उनका इस शो का हिस्सा बनना ही सभी को हैरान कर रहा है. लेकिन ये खबर अब पक्की है कि वे बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेंगी.

  • 3/7

हर कोई देखना चाहता है कि विवादों में घिरी राधे मां दर्शकों का शो में कैसे मनोरंजन करेंगी. लेकिन लेटेस्ट खबरों के मुताबिक राधे मां देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा तो बन रही हैं, लेकिन सिर्फ एक हफ्ते के लिए.

Advertisement
  • 4/7


एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक राधे मां बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट जरूर आ रही हैं, लेकिन एक ही हफ्ते के बाद वे घर से विदा ले लेंगी. अगर ऐसा होता है तो ये उन तमाम दर्शकों को उदास कर देगा जो उन्हें इस घर में लंबे समय तक देखना चाहते थे.

  • 5/7

वैसे राधे मां क्यों सिर्फ एक हफ्ते तक रहेंगी, ये साफ नहीं हुआ है. ऐसे में अभी इन्हें सिर्फ अटकलें ही माना जा रहा है. चैनल की तरफ से इन अटकलों को ना गलत बताया गया है और ना ही सही.

  • 6/7

अब इन अटकलों में कितना दम है ये तो समय बताएगा, लेकिन राधे मां की वजह से मेकर्स की सिरदर्दी जरूर बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि राधे मां घर में अपना त्रिशूल साथ ले जाना चाहती हैं.
 

Advertisement
  • 7/7

मेकर्स की तरफ से ये साफ किया जा चुका है कि राधे मां बिग बॉस के घर में ऐसा कुछ भी अंदर नहीं ले जा सकती हैं. ऐसे में अब वे मेकर्स की बात मानती हैं या फिर दर्शकों को पहली बार घर में कुछ अलग होता दिखेगा, ये तो समय ही बताएगा. शो की बात करे तो वो इसी शनिवार से शुरू होने जा रहा है. कंटेस्टेंट की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement