बिग बॉस 14 में फैमिली वीक के चलते घरवालों एक इमोशन्स तो देखने को मिल ही रहे हैं, साथ ही शो में खूब ड्रामा भी हो रहा है. राखी सावंत जहां एक तरफ दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भारी डोज दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ घरवालों की नाक में उन्होंने दम किया हुआ है. राखी की बहस बिग बॉस 14 के घर में लगभग सभी से हो चुकी है. हालांकि इस बार निक्की तंबोली और उनकी लड़ाई के बीच में खुद सलमान खान आ गए हैं.
खबर है कि घर में सफाई को लेकर मुद्दा उठने वाला है. बिग बॉस खबरी की मानें तो शो में निक्की तंबोली राखी के बेड को साफ करने और बनाने से इनकार कर देंगी, जिसके बाद सलमान खान खुद घर में जाकर राखी के बेड को साफ करेंगे और बनाएंगे.
ऐसा पहली बार नहीं है जब होस्ट सलमान खान बिग बॉस के घर में जाकर सफाई करेंगे. इससे पहले भी वह कई बार घर में जाकर काम कर चुके हैं. उनका मकसद हमेशा से ही घरवालों को सबक सिखाना रहा है. लगता है कि इस बार निक्की तंबोली को सबक देने वाले हैं.
बता दें कि बिग बॉस 13 में भी सलमान खान ने घर में जाकर सफाई की थी. यह तब की बात है जब घर की कप्तान शहनाज गिल थीं और घरवालों ने अपनी ड्यूटी करने से मना कर दिया था. ऐसे में सलमान खान बिग बॉस के घर में जाकर सफाई करते नजर आए थे. इस तरह सलमान ने घरवालों को सबक सिखाया था और सभी बहुत शर्मिंदा हुए थे.
सलमान खान ने बिग बॉस 13 के घर में जाकर गंदा टॉयलेट, बेडरूम और लिविंग रूम एरिया को साफ किया था. सलमान खान को किचन में सिंक भरे बर्तन साफ करते देख और टॉयलेट में से बालों का गुच्छा उठाते देख घरवालों को बहुत शर्म आई थी. सभी ने सलमान खान से माफी मांगी थी और कहा था कि वह घर की सफाई में कभी कमी नहीं छोड़ेंगे.
बात करें बिग बॉस 14 की तो इस सीजन में भी ड्रामा और धमाल देखने को मिल रहा है. जब से घर में चैलेंजर्स आए हैं, दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में राखी सावंत की मस्ती, बहस और अजीब हरकतें दर्शकों का खूब ध्यान खींच रही हैं और उन्हें पसंद भी किया जा रहा है.
इस हफ्ते घरवालों की मुलाकात उनके परिवार के सदस्यों से करवाई जा रही है. ऐसे में बिग बॉस के घर का माहौल काफी इमोशनल बना हुआ है. बिग बॉस के घर में राखी की बातचीत वीडियो कॉल के जरिए उनकी मां से करवाई गई. राखी अपनी मां को अस्पताल में देखकर बेहद परेशान हुईं और रोने भी लगीं. ऐसे में घरवाले भी भावुक हो गए.