Advertisement

टीवी

Bigg Boss 15 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं जय भानुशाली, शो के लिए मिली मोटी रकम!

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • 1/10

2 अक्टूबर को बिग बॉस 15 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस के घर में सलमान खान ने शन‍िवार को 13 कंटेस्टेंट्स से दर्शकों का पर‍िचय करवाया. इनमें सबसे पहला कंटेस्टेंट जिन्हें बिग बॉस के घर में दाख‍िल होने का सौभाग्य मिला वो थे जय भानुशाली. जय की एंट्री के साथ ही एक्टर को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट ये भी है कि वे इस सीजन के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. 

  • 2/10

ETimes की रिपोर्ट की मानें तो जय भानुशाली बिग बॉस के 15वें सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं. उन्हें शो में आने के लिए मोटी रकम अदा की गई है. वहीं स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक करण कुंद्रा इस सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. 

  • 3/10

दोनों ही स्टार्स टीवी के बेहद पॉपुलर चेहरे हैं. ऐसे में लाजिमी है कि दोनों में से कोई एक हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हो सकता है. लेक‍िन कुछ मामलों में जय भानुशाली ज्यादा लकी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/10

दरअसल, प्रीमियर नाइट में बिग बॉस के घर में सबसे पहले एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट जय भानुशाली थे. सलमान खान ने जय को बिग बॉस के मंच पर नहीं बल्कि बिग बॉस के घर के अंदर जाकर ऑड‍ियंस से इंट्रोड्यूस करवाया. 
 

  • 5/10

बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में डायरेक्ट एंट्री मिलने के बाद सलमान ने घर में जाकर दर्शकों को उनके बारे में बताया हो. 
 

  • 6/10

इसके अलावा चर्चा है कि जय भानुशाली को लास्ट मोमेंट में शो में लिया गया है. इसके लिए जय को बिग बॉस 15 के मेकर्स से एक शानदार डील भी मिली है.

Advertisement
  • 7/10

खबरों की मानें तो जय भानुशाली अगले कुछ हफ्तों तक एलिमिनेशन से सुरक्षित रहेंगे. बताया जा रहा है कि जय 10 हफ्तों तक शो से एलिमिनेट नहीं होंगे. उन्होंने शो के मेकर्स के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसके मुताबिक, वे 10 हफ्तों तक एल‍िमिनेशन से खुद को दूर रखेंगे. 

  • 8/10

प्रीमियर एपिसोड का आज पार्ट 2 दिखाया जाएगा. आज बिग बॉस 15 के घर में बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल एंट्री करेंगे.

  • 9/10

शन‍िवार को शो में जिस कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली उनमें जय के अलावा विशाल, तेजस्वी प्रकाश, विध‍ि पंड्या, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, ईशान सहगल, करण कुंद्रा का नाम शामिल है. रव‍िवार को शो के अगले हिस्से में बचे हुए कंटेस्टेंट्स गिग बॉस के घर में कदम रखेंगे. 

Advertisement
  • 10/10

Photos: @jaybhanushali_official 

Advertisement
Advertisement