भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा शो नमक इस्क का में नजर आ रही हैं. मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम बन गई हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं.
मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे विक्रांत. आप सभी खुशियां डिजर्व करते हो, आज, कल और हमेशा. आई लव यू. #boy #happybirthday #godblessyou #loveyou.
मोनालिसा ने पति के साथ कई लवी-डवी पिक्चर्स शेयर की हैं. एक फोटो में वो ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने दिख रही हैं. इसमें वो काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.
मोनालिसा ने पति संग कई कैंडिड पोज भी दिए हैं. विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी शानदार लग रही है. फैंस को भी उनकी बॉन्डिंग खूब पसंद आती है.
बता दें कि विक्रांत और मोनालिसा की शादी बिग बॉस के घर में 2017 में हुई थी. दोनों की शादी को 4 साल हो गए हैं. कुछ दिनों पहले ही मोनालिसा, पति विक्रांत से मिली थीं. दरअसल, वो काम के सिलसिले में बाहर थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- हम तीन महीने दूर रहे. पहले वो शूटिंग के लिए बाहर थे और मैं मुंबई में शूट कर रही थीं. उसके बाद मुझे कोरोना हो गया. इसके बाद मैं शूट के लिए हैदराबाद चली गई और वो देहरादून में थे. हम एक-दूसरे को कॉल के जरिए टच में थे.
हाल ही में दोनों हॉलिडे के लिए गोवा गए थे. जहां से मोनालिसा ने अपने बीच लुक शेयर किए थे. बिकिनी और कूल ड्रेसेज में मोनालिसा बेहद स्टनिंग दिखीं.
फोटोज- मोनालिसा इंस्टाग्राम