बिग बॉस ओटीटी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते तेजी से बदल रहे हैं. शो की शुरुआत में एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड दिखने वाली एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल की दोस्ती में दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं. शमिता और दिव्या शो की शुरुआत में जहां एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखी जाती थीं अब वे दोनों एक दूसरे से डिस्टेंस मेंटेन कर रही हैं.
क्यों हुई दिव्या और शमिता की लड़ाई?
दरअसल, बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था. टास्क में दो टीम बनाई गई थीं एक राकेश बापट की और एक प्रतीक सहजपाल की. दिव्या और शमिता दोनों राकेश की टीम का हिस्सा थीं. टास्क से पहले राकेश, दिव्या और शमिता अपने गेम प्लान के बारे में बात करते हैं. शमिता, दिव्या को टास्क में ज्यादा हार्श होने से मना करती हैं. शमिता कहती हैं कि अगर हम उनके साथ कुछ ज्यादा करेंगे तो फिर वो भी हमें टॉर्चर करेंगे.
टास्क को लेकर दिव्या और शमिता के बीच बहस हो जाती है. दिव्या शमिता को कहती हैं कि वो बॉसी न बनें.
दिव्या की इस बात पर शमिता शेट्टी को गुस्सा आ जाता है और वो कहती हैं- 'मैं भी 3 रियलिटी शोज कर चुकी हैं और ये मेरा चौथा रियलिटी शो है.'
इस दौरान शमिता दिव्या को पिछली बात याद दिलाते हुए कहती हैं कि उन्होंने उनसे माफी भी मांगी थी और इसे ही मैच्योरिटी कहते हैं. शमिता ने दिव्या से कहा- "क्या तुमने माफी मांगी? हम यहां पागल नहीं बैठे हैं."
शमिता की बात पर दिव्या कहती हैं कि उनका भी रियलिटी शोज का बैकग्राउंड है और दोनों के बीच बहस बढ़ती जाती है. शमिता गुस्से में कहती हैं- "मुझे बात ही नहीं करनी है."
बता दें कि दिव्या से पहले अक्षरा सिंह ने भी शमिता को बॉसी बताया था. वहीं लाइव शो में शमिता के कनेक्शन राकेश भी दिव्या और निशांत से यह बात करते हुए देखे गए हैं कि शमिता काइंड हार्टेड पर्सन हैं, लेकिन उन्हें दूसरों की बात भी सुननी चाहिए.
दिव्या और शमिता की दोस्ती की बात करें तो दोनों के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं. दिव्या अक्सर ही घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ शमिता के बारे में बात करते हुए देखी जाती हैं और वहीं दूसरी ओर शमिता दिव्या से दूरी बनाए हुए हैं.
फोटो क्रेडिट- @shamitashetty_official